Steve Smith record in Test Cricket: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (SL vs AUS, 2nd Test) में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दिग्गज स्टीव स्मिथ 254 गेंद पर 131 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट में स्मिथ (Steve Smith) ने अपने करियर का 36वां शतक लगाया. तीसरे दिन भले ही अपनी पारी को दोहरे शतक में स्मिथ तब्दील नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. बता दें कि स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की. ऐसा करते ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो.
बता दें कि स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 156 रन की पारी खेली. कैरी ने 188 गेंद का सामना किया और पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. दूसरी ओर स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 36 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने केवल 206 पारी में 36वां शतक लगाया है. इस मामले में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने केवल 200वें पारी में 36 शतक पूरे कर लिए थे.