Steve Smith Drops A Lollipop Catch: गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल के ऊपर टिकी हुई हैं. वह 109 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद हैं. हालांकि, शुरूआती पलों में आज उन्हें एक जीवनदान मिला है. जिसके बाद ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि वह इस मौके को अब कितना भुना पाते हैं.
स्टीव स्मिथ ने टपकाया लॉलीपॉप कैच
यह वाक्या विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस के ओवर में देखने को मिला. पैटी ने अपने तेज तर्रार गेंद पर राहुल को लगभग पूरी तरह से फंसा लिया था, लेकिन स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एक आसान कैच को वह पकड़ नहीं पाए.
यही नहीं इस वाक्ये के दौरान यह भी देखा गया कि स्मिथ मैदान में अपना संतुलन भी खो बैठे. जिसके बाद उनके धक्के से साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा मैदान में गिर गए. हालांकि, ये घटना ज्यादा गंभीर नहीं थी. दोनों खिलाड़ी सुरक्षित रहे.
कमिंस को मिली दिन की पहली सफलता
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे दिन की पहली सफलता तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दिलाई है. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महज 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
आउट होने से पूर्व रोहित शर्मा ने ब्लू टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 27 गेंदों का सामना किया. इस बीच 37.04 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले.
यह भी पढ़ें- 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 7 फिट 1 इंच की थी लंबाई, चटकाए थे 109 विकेट














