करीब एक घंटे तक लिफ्ट में अकेले फंसे रहे स्टीव स्मिथ, देखें Video

20 मंजिला इमारत की लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फसें रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ. पढ़ें पूरी दास्तान

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ
Smith
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे स्मिथ
  • लाबुशेन ने भरसक की निकालने की कोशिश
  • टेक्नीशियन की मदद से एक घंटे बाद निकला खिलाड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज' का चौथा मुकाबला आगामी पांच जनवरी से नौ जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ एक बड़ी अनहोनी होते होते रह गई. 

दरअसल पूर्व कप्तान बीते कल एक 20 मंजिला इमारत की लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फसें रहे. इस दौरान स्मिथ ने अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं अपने मंजिल पर फंसा हुआ हूं और दरवाजे नहीं खुल रहे हैं. जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैं दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा हूं, दूसरी तरफ से मार्नस (मार्नस लाबुशेन) खोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. यह वैसी शाम नहीं थी जैसा मैंने सोचा था.'

सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार से दुखी हैं एल्गर, लेकिन निराश नहीं, दूसरे टेस्ट के लिए कही ये बात

स्मिथ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके साथी खिलाड़ी लाबुशेन द्वारा उन्हें ढाढ़स बधाते हुए देखे जा रहा हैं. इस दौरान कंगारू खिलाड़ी ने स्मिथ को बाहर से खाने के लिए कुछ चॉकलेट भी दिए. खैर करीब एक घंटे तक लिफ्ट में बंद रहने के बाद स्मिथ को टेक्नीशियन के मदद से बाहर निकाल लिया गया.

स्मिथ के बाहर निकलते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने सुरक्षित गंतव्य स्थल पर पहुंचने के बाद कहा, 'अपने सुरक्षित कमरे में आ गया हूं. अंततः लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट शायद कभी मुझे वापस मिले.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: RJD के MLC से तू-तू मैं-मैं पर NDTV से क्या बोले Deputy CM Vijay Sinha
Topics mentioned in this article