स्टीव स्मिथ ने सैम कोंस्टास को लेकर की भविष्यवाणी, जानें उनके भविष्य पर क्या कहा

Steve Smith Predicts Bright Future For Young Sam Konstas: स्टीव स्मिथ ने युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को लेकर भविष्यवाणी की है. 35 वर्षीय बल्लेबाज के मुताबिक कोंस्टास का भविष्य उज्ज्वल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Steve Smith

Steve Smith Predicts Bright Future For Young Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने साथी युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास की जमकर सराहना की है. यही नहीं स्मिथ को उनके 'उज्ज्वल भविष्य' की भी उम्मीद है. हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान कोंस्टास ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की. उसे देख हर किसी की तरह स्मिथ भी उनसे काफी प्रभावित हैं. 

35 वर्षीय स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'बतौर बल्लेबाज एक तरह से आप खुद से ही सीखते हैं. आप जिस तरह से खेलना चाहते हैं. आप उसी तरह से खेलते हैं. क्योंकि यह आपका अपना करियर है. आप अपने अनुभवों से सीखते हैं. मैंने उन्हें पहले भी इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखा है. शील्ड गेम में उन्होंने पारंपरिक तरीके से बल्लेबाजी की है. इस दौरान वास्तव में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.'

सैम कोंस्टास को लेकर स्टीव स्मिथ का बयान 

स्मिथ ने आगे कहा, 'उनके पास सभी साधन हैं. मेरे हिसाब से उनके पास दबाव झेलनी की क्षमता है. यही नहीं उनके पास विपक्षी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डालने की भी क्षमता है. वह महज 19 साल के हैं. फिलहाल वह बच्चे हैं. उनके पास काफी अनुभव हैं और आगे भी सीखते रहेंगे. उनका भविष्य उज्ज्वल है.'

बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अपने पहले ही मुकाबले में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जिस तरह से बेखौफ बल्लेबाजी की थी. उसके बाद से हर कोई उनका दीवाना हो गया है. कोंस्टास महज 19 साल के हैं. यही वजह है कि उनकी दमदार बल्लेबाजी की हर कोई सराहना कर रहा है और भविष्य का उन्हें स्टार करार दे रहा है. 

यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ नाम

Featured Video Of The Day
Top International News March 17: Balochistan में Pakistani Army पर फिर किया हमला | BLA Attack
Topics mentioned in this article