Steve Smith: सचिन तेंदुलकर के बाद यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टीव स्मिथ, वर्ल्ड क्रिकेट में मची खलबली

Steve Smith Created History: स्टीव स्मिथ आईसीसी के वनडे नॉकआउट मुकाबलों में पांच या उससे अधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Steve Smith

Steve Smith Created History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान स्टीव स्मिथ जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने कुल 96 गेंदों का सामना किया. इस बीच 76.04 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. उम्दा अर्धशतकीय पारी के साथ ही स्मिथ ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह आईसीसी के वनडे नॉकआउट मुकाबलों में पांच बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के ही नाम दर्ज थी. जिन्होंने आईसीसी के नॉकआउट वनडे मुकाबलों में छह बार 50 प्लस की पारी खेली थी. 

आईसीसी के वनडे नॉकआउट मुकाबलों में पांच या उससे अधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर (भारत) - 14 पारी - छह बार 50 प्लस की पारी 
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - सात पारी - पांच बार 50 प्लस की पारी 

Advertisement

मोहम्मद शमी के शिकर बने स्मिथ 

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. पारी का 37वां ओवर लेकर मैदान में आए शमी ने चौथी गेंद स्मिथ के ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए डाला था. जिसपर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्मिथ पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन का मिला दंड, टीम से हो गई छुट्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक
Topics mentioned in this article