रोहित शर्मा के शतक लगाते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा, तस्वीर वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद पहली बार टेस्ट शतक लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहित शर्मा के शतक लगाते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद पहली बार टेस्ट शतक लगाया है. हिटमैन ने 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रोहित के शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल रोहित शर्मा मैच में 171 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा और 212 गेंदों में वे 120 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. अब जैसे ही रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना शतक पूरा किया और हवा में बल्ला लहराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इसी बीच दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी रोहित के लिए तालियां बजाते हुए नज़र आए. बता दें कि रोहित शर्मा के करियर का ये 9वां शतक रहा.

जडेजा ने संभाला मोर्चा
कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक है जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांच विकेट चटकाने वाले जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने आठवें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढ़त बना ली है, जबकि क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मरफी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

Advertisement

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mamata Banerjee on Murshidabad Violence | National Herald Case | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article