Steve Smith Ten Thousand Test Runs; AUS vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 115 मुकाबले में 10 हज़ार टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज़ बनकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ स्मिथ सबसे तेज़ 10 हज़ार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
स्टीव स्मिथ के 10 हज़ार टेस्ट रन की बात करें तो वो टेस्ट इतिहास के 15वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही पारी के लिहाज से बात करें तो स्मिथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के (196 परियों में 10 हज़ार रन) के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके बाद (ऐलन बॉर्डर 235 पारियों में 10 हज़ार रन) और माइकल वॉन (244 पारियों में 10 हज़ार रन) का ये मुकाम हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज जोश इंगलिस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया है. दोनों टीमें इस मैच के लिए अपने लाइन-अप में तीन स्पिनर और एक सीमिंग विकल्प के साथ उतरी हैं.
दो मैचों की यह सीरीज श्रीलंका की आखिरी ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 साइकिल असाइनमेंट है. इसके बाद, 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ उसके पास केवल दो घरेलू टेस्ट हैं. अपने अगले WTC 2025-27 चक्र में, श्रीलंका के पास अब तक कुल 12 टेस्ट निर्धारित हैं.