Pakistan vs Australia, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 227 रन बनाकर घोषित कर दी है. यानि अब पाकिस्तान के सामने टारगेट 351 रन का टारगेट है. अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पाकिस्तान के 10 विकेट लेकर टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की और 178 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में ख्वाजा ने 4 चौके जमाए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन ने 36 और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 17 रन की पारी खेली. भले ही स्मिथ केवल 17 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करते ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव ने केवल 151 पारी में इस कारनामें को अंजाम दिया है.
151 पारी में 8 हजार टेस्ट रन पूरा करते ही स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा, सचिन तेंदुलकर, सर गारफील्ड सोबर्स और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. संगकारा ने टेस्ट में 8 हजार रन 152 पारी में पूरे किए थे. सचिन को 8 हजार टेस्ट रन पर पहुंचने में 154 पारी लगे थे. सोबर्स ने 8 हजार टेस्ट रन 157वें पारी में पूरे कर लिए थे. वहीं द्रविड़ ने 158वें पारी में अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन पर पहुंचे थे.
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 85 मैच की 151 पारियों में 27 शतक और 3 दोहरा शतक जमा चुके हैं. 36 अर्धशतक भी स्मिथ के नाम दर्ज है. अबतक टेस्ट में स्मिथ का औसत 59.78 का रहा है.
इन 5 युवा खिलाड़ियों के IPL में डेब्यू पर रहेंगी सभी की नजरें
टेस्ट मैच की बात करें तो तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त हासिल की थी. वहीं, दूसरी पारी में कंगारू की टीम ने 3 विकेट पर 227 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अब पाकिस्तान के सामने 351 रन का टारगेटा है.
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान