Steve Harmison big Statement on Virat Kohli : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन (Steve Harmison) विराट कोहली से पूरी तरह से आहत हैं. हर्मिसन ने कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच बहस हो गई थी. कोहली पर जानबूूझकर युवा क्रिकेटर को कंधा मारने का आरोप लगा था. जिसके बाद आईसीसी ने कोहली को फटकार लगाई थी और मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया था. इसके बाद अब आईसीसी के इस फैसले को लेकर स्टीव हर्मिसन (Steve Harmison) का बयान आया है. हर्मिसन को लगता है कि कोहली को जो सजा दी गई है वह बेहद ही कम है.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने सैम कोंस्टास के लिए भी एक सुझाव दिया, उन्होंने कहा, " सैम के पास स्कूप हैं, उनके पास बड़े शॉट हैं. लेकिन क्या उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए रक्षात्मक तकनीक है?, यह कुछ ऐसा है जिसे उन्हें समझने की जरूरत है.अगर वह इसे सही तरीके से करते हैं, तो उनके पास एक शानदार मौका है क्योंकि वह आक्रामक हो सकते हैं और गेंद पर हमला करने के लिए उनकी मानसिकता अच्छी है."
पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, " लेकिन मुझे लगता है कि वह डेविड वार्नर बनना चाहते हैं, और तकनीकी रूप से, वह वार्नर जितने अच्छे नहीं हैं, अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं, तो मुझे खुशी होगी..मैं वास्तव में खुश रहूंगा. लेकिन वह केवल 19 साल के हैं, और वह सुधार करने जा रहे हैं..हालांकि, अगर वह इसी तरह से आगे चलते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे."
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराकर सीरीज को अपने नाम करने में सफलता हासिल की. 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही है.