'हां...ऑक्शन में गलती हो गई...', IPL में खराब परफॉर्मेंस को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी

Stephen Fleming react on CSK: हैदराबाद अंक-तालिका पर 8वें नंबर पर पहुंच गई. उनके 9 मुकाबलों में 6 अंक हैं. वहीं सीएसके 9 मुकाबलों में सिर्फ 4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stephen Fleming reaction on CSK:

Stephen Fleming big statement on CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK in IPL 2025)  के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने माना कि इस बार आईपीएल 2025 (IPL) के ऑक्शन में उनकी टीम सही खिलाड़ियों को चुनने में नाकाम रही. फ्लेमिंग ने कहा, "दूसरी टीमें ऑक्शन में हमसे बेहतर रहीं, और हमें ये स्वीकार करना होगा कि हम सही फैसले नहीं ले पाए. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, लेकिन अब खिलाड़ियों से थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है." उन्होंने ये भी बताया कि ऑक्शन का मकसद यही होता है कि टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करें. लेकिन सीएसके ऐसा नहीं कर पाई."

फ्लेमिंग ने चेन्नई के खराब पारियों के कारण को भी गिनाया. उन्होंने कहा, "हमारी टीम में कई दिक्कतें रहीं. कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल भी हो गए. कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं और हम एक सही गेम प्लान भी नहीं बना पाए. हमने बार-बार टीम में बदलाव किए. शायद कुछ ऐसा ढूंढने की कोशिश में जो हमारे पास था ही नहीं." फ्लेमिंग ने हैदराबाद के खिलाफ हार पर भी बात की और कहा कि ये मैच पूरे सीजन की तरह ही रहा. उन्होंने बताया, "आज बल्लेबाजों ने कोशिश तो की, लेकिन हम पूरे सीजन की तरह ही दबाव में खेले. हमने गेंदबाजों पर दबाव नहीं बनाया और विकेट भी खो बैठे."

क्या रहा मुकाबले का हाल

25 अप्रैल को चेन्नई स्थित एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए. लेकिन हैदराबाद ने इसे 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट लेकर चेन्नई को कम स्कोर पर ही रोक लिया था, वहीं इशान किशन और कामिंदु मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ हैदराबाद अंक-तालिका पर 8वें नंबर पर पहुंच गई. उनके 9 मुकाबलों में 6 अंक हैं. वहीं सीएसके 9 मुकाबलों में सिर्फ 4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Fire Breaking News: दिल्ली के Rohini में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक