वकार भी फिदा हुए बुमराह की यॉर्कर पर, 'कला के मास्टर' ने भारतीय पेसर के लिए किया बड़ा कमेंट

Jasprit Bumrah: दूसरे टेस्ट के प्रदर्शन खासकर तीखी यॉर्कर ने बड़ों-बड़ों को बुमराह की प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

भारत दूसरे टेस्ट मैच 106 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबी पर आ गया है. लेकिन इ जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah's Yorker) का यश और कद कहीं ज्यादा ऊंचा हो गया है. बुमराह के प्रदर्शन से ज्यादा उनकी 'ऐतिहासिक' यॉर्कर के चर्चे हैं. और इसकी गूंज पाकिस्तान के 'यॉर्कर के मास्टर' और दिग्गज वकार यूनुस तक पहुंची है, जिनका दिल भी इस गेंद पर आ गया है. अपने समय के महान गेंदबाज ने खत्म हुए टेस्ट में प्रदर्शन के लिए बुमराह की जमकर तारीफ की. वास्तव में तमाम फैंस बार-हार वीडियो को प्ले कर इस यॉर्कर का आनंद उठा रहे हैं. मैच के दूसरे दिन बुमराह की गेंद पर पहले टेस्ट के हीरो ओली ओप निरुत्तर और असहाय हो गए थे. और दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का कुछ ऐसा ही हाल होता. एक प्रशंसक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक फैन ने वकार से सवाल किया था कि पोप को आउट करने वाली गेंद से उन्हें क्या किसी की याद आती है, इस पर दिग्गज पेसर ने कहा, 'किसी की भी याद नही आती, यह बुमराह का जादू है.' वकार के इस भारतीय प्रशंसक को दिए जवाब से बाकी फैंस भी गदगद हो गए. और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया का इजहार किया.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng 2nd Test: 'मेरा उनके साथ कोई मुकाबला नहीं', जीत के बाद बुमराह ने कही दिल की बात

Ind vs End 2nd Test: अश्विन का शानदार प्रदर्शन, लेकिन इस ऐतिहासिक कारनामे से चूक गए ऑफी

बात इस सवाल पूछने वाले ने सही ही कही है

Advertisement

इस प्रदर्शन के बाद बुमराह के बारे में ऐसा कहा जा सकता है

वकार के जवाब को सराह रहे हैं फैंस, ऐसे कमेंटों की भरमार है

ये भारतीय महिला फैन हैं, जिन्होंने वकार को सर्वश्रेष्ठ करार दिया है

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़
Topics mentioned in this article