- इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद आठ खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से स्वदेश वापसी का फैसला किया था
- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया और वॉर्निंग भी जारी की है
- यदि कोई खिलाड़ी फिर भी वापस लौटता है तो उसके स्थान पर तुरंत स्थानापन्न खिलाड़ी को पाकिस्तान भेजा जाएगा
मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट का असर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर भी पड़ा है. हालांकि, बुधवार सुबह वापस श्रीलंका लौटने का फैसला करने वाले टीम के 8 खिलाड़ियों के बोर्ड से स्वदेश वापसी लौटने का अनुरोध करने के बीच श्रीलंका बोर्ड ने ताजा बयान में दौरे को लेकर स्थिति साफ कर दी है. श्रीलंका बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ को दौरा जारी रखने का निर्देश जारी करते हुए उन्हें आधिकारिक तौर पर इन खिलाड़ियों को वॉर्निंग भी दे दी है. और अगर ये खिलाड़ी वापस श्रीलंका लौटने का फैसला करते हैं, तो दूसरे स्थानापन्न खिलाड़ियों को तुरंत पाकिस्तान रवाना किया जाएगा और स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ बाद में कार्रवाई करने या न करने का फैसला लिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगा. इससे पहले विस्फोट में मारे गए 12 लोगों की मौत के बाद श्रीलंका टीम के 8 खिलाड़ियों ने बुधवार सुबह वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया था. जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते जल्द ही होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया था. बहरहाल, ताजा घटनाक्रम के बाद यह साफ है कि ये 8 खिलाड़ी अगर वापस श्रीलंका लौटते भी हैं, तो भी दौरा रद्द नहीं होगा.
श्रीलंका बोर्ड की खिलाड़ियों को वॉर्निंग
श्रीलंका बोर्ड ने जारी सबसे हालिया बयान में कहा, 'कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते वापस घर लौटने का अनुरोध किया है. इस घटनाक्रम के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने तुरंत ही खिलाड़ियों से बात कर सुनिश्चित किया कि उनकी चिंताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. और बोर्ड पीसीबी से बराबर संपर्क बनाए हुए है. पाकिस्तान बोर्ड ने टीम के हर सदस्य की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.' पीसीबी से बातचीत के बाद बाद श्रीलंका बोर्ड ने अपने सभी खिलाड़ियों, स्टॉफ के सदस्यों और टीम प्रबंधन को दौरे को तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रखने को का है. हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी श्रीलंका लौटने का फैसला लेता है, तो बोर्ड तुरंत ही स्थानापन्न खिलाड़ी को श्रीलंका को पाकिस्तान के लिए रवाना करेगा. वहीं, अगर कोई खिलाड़ी या स्पोर्ट स्टॉफ का सदस्य निर्देश के बावजूद वापस श्रीलंका लौटता है, तो उनके फैसले की समीक्षा दौरे के बाद की जाएगी. और समीक्षा के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.'
विस्फोट की खबर होने के बाद जारी रहा था मैच
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए भीषण आत्मघाती बम विस्फोट में मारे गए 12 लोगों की घटना के बाद से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों में डर का माहौल है. हालांकि, बम विस्फोट की खबर के बावजूद दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बताया था कि मंगलार को 12 बजकर 39 मिनट पर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था. बम उड़ाने वाले शख्स ने पहले एक अदालत की बिल्डिंग में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने बाहर ही एक पुलिस वाहन के नजदीक दस से 15 मिनट इंतजार करने के बाद खुद को बम से उड़ा लिया. यह यह कार बम था. और हमला एक ऐसे समय हुआ, जब यह इलाका आमतौर पर लोगों से भरा होता है.














