श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया ऐसा मुश्किल कैच, देखकर बल्लेबाज भी यकीन नहीं कर पा रहा, देखें Video

श्रीलंका में खेली जा रही श्रीलंका क्रिकेट लीग में महीश तीक्ष्णा ने एक हैरतंगेज़ कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर हज़ारों व्यूज मिल चुके हैं और श्रीलंकाई स्टार के इस कैच को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Maheesh Theekshana
नई दिल्ली:

श्रीलंका में खेली जा रही श्रीलंका क्रिकेट लीग में महीश तीक्ष्णा ने एक हैरतंगेज़ कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर हज़ारों व्यूज मिल चुके हैं और श्रीलंकाई स्टार के इस कैच को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

मुकाबला दरअसल एसएलसी ब्लू और एसएलसी रेड के बीच खेला गया. जिसमें एसएलसी रेड ने 7 विकेट से बाज़ी मारी. महीश तीक्ष्णा ने एसएलसी रेड की तरफ़ से खेलते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. एसएलसी ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136/6 रन बनाए और एसएलसी रेड के सामने 137 रन का टारगेट रखा, जिसे एसएलसी रेड ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एसएलसी रेड की तरफ से कुशल मेंडिस ने 45 गेंद में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Advertisement

* Asia Cup Records: पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम से है भारत को एशिया कप में ख़तरा

Netherlands vs Pakistan : कब और कहां देखा जा सकता है पहला वनडे, Live Telecast और Live Streaming के बारे में पूरी जानकारी

इस वजह से इयान चैपल ने 45 साल के कमेंट्री करियर से लिया संन्यास

Featured Video Of The Day
क्या Rahul Gandhi का Bihar के लिए Congress का प्लान RJD पर दबाव बनाने के लिए है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article