नसीम शाह ने पिच पर गाड़ा खूंटा, 78 गेंद खेलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों के उड़ाए होश, विश्व क्रिकेट भी चौंका Video

Naseem Shah: नसीम शाह का नाम जब आता है तो सबके जेहन में गेंदबाजी की बात आती है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी पारी के दौरान नसीम ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नसीम ने बल्लेबाजी से दुनिया को दिया हैरान

Naseem Shah: नसीम शाह का नाम जब आता है तो सबके जेहन में गेंदबाजी की बात आती है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी पारी के दौरान नसीम ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. नसीम ने दोहरा शतक जमाने वाले सौद शकील (Saud Shakeel) के साथ 9वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को पूरा पलट कर रख दिया. नसीम क्रीज पर डटे रहे और 78 गेंद का सामना किया. गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नसीम ने इस बार बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान कर दिया. नसीम ने 78 गेंद का सामना किया और 6 रन बनाए. नसीम की बल्लेबाजी के कारण ही सौद शकील अपना दोहरा शतक पूरा कर सके. 

जब नसीम बल्लेबाजी करने आए थे तो पाकिस्तान के 8 विकेट 346 रन पर गिर गए थे. यहां उम्मीद यही थी कि अब पाकिस्तान की पारी जल्द ही आउट हो जाएगी. लेकिन नसीम ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया और श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने किसी चट्टान की तरह खड़े हो गए. नसीम की पारी के दम पर ही Saud Shakeel दोहरा शतक जमाने में सफल रहे. यदि नसीम शाह जल्द आउट हो जाते तो शायद सौद अपना दोहरा शतक भी नहीं पूरा कर पाते और टीम पाकिस्तान जल्द आउट हो सकती थी. लेकिन नसीम ने जमकर बैटिंग की और टीम को 400 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. नसीम को रमेश मेंडिस ने बोल्ड कर उनकी जुझारू  पारी का अंत किया. लेकिन तब तक नसीम अपना काम कर चुके थे. नसीम की इस 6 रन की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement
Advertisement

Saud Shakeel  पाकिस्तान के लिए श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज 
सौद शकील ने 208 रन की पारी खेली, श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले सौद पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने. पहली पारी में पाकिस्तान ने 461 रन बनाए थे. 

Advertisement
Advertisement

नसीम को दिया श्रेय

Saud Shakeel  ने अपने दोहरे शतक के लिए नसीम को श्रेय दिया है. उनका मानना है कि यदि नसीम क्रीज पर नहीं जमते तो शायद यह दोहरा शतक नहीं बन सकता था. शकील ने कहा कि, "जब हमारे 8 विकेट गिर गए थे और नसीम शाह क्रीज पर आए, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास दोहरा शतक बनाने का मौका है, मेरा समर्थन करने और मुझे घबराने नहीं देने के लिए उसे बहुत-बहुत श्रेय जाता है,"

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR
Topics mentioned in this article