बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

4.4 ओवर (2 रन) स्वीप शॉट यहाँ पर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया जहाँ से दो रन आया||

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

4.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

4.1 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

शाकिब अल हसन गेंदबाजी के लिए आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 34/1 श्रीलंका|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद स्क्वायर लेग पार कर गई चार रनों के लिए| अहम् बाउंड्री यहाँ पर इस रन चेज़ में समय समय पर आती जा रही है|

3.4 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई लो फुल टॉस गेंद| मिड विकेट की दिशा में इसे हीव किया| फील्डर का एक भरसक प्रयास सीमा रेखा के ठीक पहले| दो ही रन मिल पाए|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर निसे वाइड करार दिया|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पुल मारने गए लेकिन मिस कर गए| कोई रन नहीं|

3.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

सैफुद्दीन अगले गेंदबाज़ आये हैं...

2.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 3 ओवर के बाद 26/1 श्रीलंका|

2.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

2.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हलके हाथों से खेलकर 2 रन ले लिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक और शानदार सिक्स!! बढ़िया बल्लेबाज़ी यहाँ पर चरिथ द्वारा| घुटना टिकाकर पैड्स की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से स्वीप किया| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क हुआ जिसकी वजह से एक अहम बाउंड्री यहाँ पर आई|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

2.1 ओवर (6 रन) सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (4 रन) रन चेज़ का पहला चौका! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप मिला और बाउंड्री हासिल हुई|

1.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई|

1.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ स्टंप की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

दूसरे छोर से मेहदी हसन आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल मिड ऑन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

0.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! नासुम अहमद ने अपनी टीम को दिलाई शुरूआती सफलता| बांग्लादेश मुकाबले में पूरी तरह से पकड़ बनाता हुआ दिख रहा अब| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन गेंद की लाइन और गति दोनों से चकमा खा गए और बॉल ऑफ़ स्टम्प को जा लगी| बड़ा झटका यहाँ पर श्रीलंका को लगता हुआ| शुरुआत में ही बल्लेबाज़ क्रॉस खेलने चले गए शायद काफी जल्दी कर गए| समय लेना चाहिए था उन्हें| 2/1 श्रीलंका|

0.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलता हुआ, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर तैनात, कोई रन नहीं|

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Radhika Yadav Murder | Shubhanshu Shukla | Air India Plane Crash | IND vs ENG