- अफगानिस्तान को एशिया कप में बांग्लादेश से हार के बाद सुपर 4 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को हराना होगा
- अफगानिस्तान का नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर होने के कारण उनके आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है
- टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली अफगानिस्तान की टीम से इस टूर्नामेंट में उम्मीदें बढ़ गई हैं
Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2025 Today Match: एशिया कप में वीरवार को ग्रुप बी के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 का टिकट हासिल करने के साथ ही बांग्लादेश का भी भला कर दिया. हालांकि, श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड के लिए 111 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन उसके मैच जीतते ही अफगानिस्तान का पत्ता कट गया. और बांग्लादेश को भी श्रीलंका के साथ-साथ सुपर-4 राउंड का टिकट मिल गया. जीत के लिए 170 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. ओपनर पथुम निसानका (6) और फिर कामि मिशारा (4) सस्ते में लौटे, तो अफगानिस्तान की उम्मीदें परवान चढ़ हईं. लेकिन यहां से विकेटकीपर कुसल मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) ने एक छोर पर लंगर डालते हुए आखिर तक राशिद एंड कंपनी से लोहा लिया. मेंडिस ने एक छोर पर टिकते हुए श्रीलंका के क्वालीफाइंग स्कोर 101 के आंकड़े को तो सुनिश्चित किया ही, बल्कि वह 8 गेंद बाकी रहते श्रीलंका को जीत दिलाकर लौटे. उनके अलावा कुसल परेरा (28), चरिथ असालंका (17) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 26) रन की उपयोगी पारी खेली. इससे श्रीलंका ने 18.4 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले मोहम्मद नबी की 22 गेंदों में खेली गई 60 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने गुरुवार को एशिया कप ग्रुप बी के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 169/8 का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान तुषारा द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाया, जिन्होंने पावरप्ले में तीन बार उन्हें झकझोर दिया और बाद में राशिद खान (24) को आउट करके मैच में अपना चौथा विकेट लिया. इब्राहिम ज़दरान ने 27 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन नबी ने छह छक्कों (अंतिम ओवर में पाँच छक्कों और तीन चौकों सहित) की बदौलत अफगानिस्तान को अंत में कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने में मदद की. इससे अफगानिस्तान कोटे के ओवरों में 8 विकेट पर 169 रनों तक पहुंचने में सफल सफल जरूर रहा, लेकिन वह दिए गए लक्ष्य 170 रनों का बचाव नहीं ही कर सका. मैच में खेलीं दोनों देसों की इलेवन इस प्रकार रहीं.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी