IND vs SL: श्रीलंका टेस्ट टीम सीरीज खेलने भारत पहुंची, नामों पर एक नजर डाल लें

IND vs SL: सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश तीक्ष्ण हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं. कुसल, हालांकि यहीं रुकेंगे क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IND vs SL Test Series: श्रीलंका टीम की फाइल फोटो
धर्मशाला:

IND vs SL: एक तरफ जहां श्रीलंकाई टीम जारी टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ जूझती दिखायी पड़ रही है, तो वहीं अनुभवी खिलाड़ियों के साथ 18 सदस्यीय श्रीलंका टेस्ट टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ मोहाली में चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के लिए यहां पहुंची. इस टीम के कुछ सदस्य पहले से ही टी20 से जुड़े हैं, तो कुछ नए सदस्य सीधे धर्मशाला पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति

सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश तीक्ष्ण हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं. कुसल, हालांकि यहीं रुकेंगे क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद टी20 टीम से जुड़ गए हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा को भी टी20 टीमें जगह दी गयी है. श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा अनुमोदित 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस भी हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मेंडिस चोट के कारण नहीं खेलेंगे. बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि चोटिल होने के बाद भी उनका नाम टीम में क्यों है. श्रीलंका टेस्ट टीम इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:  यहां से सेलेक्टरों की दीपक हूडा को लेकर राय बदल गयी, डेब्यूटेंट खिलाड़ी के बारे में जानें सबकुछ

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डि सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण नहीं खेलेंगे), लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एंबुलडेनिया.

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article