भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, बल्लेबाजों को 'फंसाने वाले गेंदबाज' की वापसी, देखें पूरी टीम

Sri Lanka Tour of India T20I: भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान

Sri Lanka Tour of India T20I: भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कप्तानी दसुन शनाका करने वाले हैं. इसके अलावा चरिथ असालांका और वानेंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में हसारंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. हसारंगा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस कर भारतीय फैन्स को दिखाना चाहेंगे कि आरसीबी ने उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा की रकम खरीदकर कोई गलती नहीं की है. बता दें कि हसारंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था. ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी टीम में फिर से वापसी हुई है. 

PSL में पाकिस्तानी फैन कोहली का पोस्टर लेकर आया, अख्तर ने शेयर की तस्वीर, देखकर 'BABY AB' का आया ऐसा रिएक्शन

Advertisement

वानेंदु हसारंगा पर रहेगी नजर

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में वानेंदु हसारंगा श्रीलंका के अहम खिलाड़ी होंगे. हसारंगा बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपनी गुगली में नचाने के लिए जाने जाते हैं. हसारंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम इस खिलाड़ी पर नजर बनाए रखेंगे, इसका कारण सिर्फऔर सिर्फ आईपीएल है. खासकर आरसीबी की टीम.

Advertisement

बता दें कि चोटिल होने के कारण अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल नहीं किया गया है. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. 

Advertisement

PSL 2022: पाकिस्तान में लगा विराट vs बाबर का नारा, आप भी देखें दोनों टोलियों का जुनून, Video

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम- दसुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल.

Advertisement

श्रीलंका का भारत दौरा 

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

 27 फरवरी- तीसरा टी-20,  धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली

12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Jasprit Bumrah ने Border Gavaskar Series में झटके 31 Wicket