जोस बटलर ने फोड़ डाला, 20 गेंद में ठोका अर्धशतक, तूफानी पारी ने लूटी महफिल

राजस्थान रॉयल्स व सन राइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बीच खेले जा रहे रविवार के डबल हेडर मुकाबले में जोश बटलर ने राजस्थान की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जोस बटलर ने 20 गेंद में ठोका अर्धशतक
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स व सन राइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बीच खेले जा रहे रविवार के डबल हेडर मुकाबले में जोश बटलर (Jos Buttler)  ने राजस्थान की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. बटलर ने 22 गेंद में ताबड़तोड़ 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 शानदार चौके व 3 आसमानी छक्के उड़ाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही राजस्थान की शुरूआत बेहतरीन रही है. अब देखना होगा कि राजस्थान की टीम कितना बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा पाती है. 

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर जोस बटलर को सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ करार दिया है. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी टीम राजस्थान उड़ान भरने के लिए तैयार हो गई है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी एक बार फिर से आगे बढ़कर लीड कर रहे हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 203: "धोनी के इस हैरानी भरे फैसले से चेन्नई हारा", सहवाग ने उठाया एमएस की इस गलती पर सवाल
* IPL 2023: "फिनिश बॉलर की जगह फिनिश बॉलर ले लिया", फैंस को पसंद नहीं आया बुमराह का रिप्लेसमेंट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10