SRH vs RR: अभिषेक और हेड ने पहले ही मैच दिखा दिया ट्रेलर, इन आंकड़ों से पहले से ही दहली हैं बाकी टीमें

SRH vs RR: मैच शुरू होने से पहले जो आंकड़े राजस्थान सहित सभी बाकी 9 टीमों को हरा रहे थे, उस पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले ही मैच में मुहर लगा दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले ही मै में ट्रेलर दिखा दिया
नई दिल्ली:

Travid Heand & Abhishek Sharma's super record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में इस बार ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) क्या करने जा रहे हैं, इसका ट्रेलर इन दोनों ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ (SRH vs RR) पहले ही मैच में दिखा दिया. भले ही हेड और और अभिषेक  की साझेदारी बहुत ज्यादा लंबी नहीं खिंच  सकी, लेकिन दोनों ने मानो वही 'सुर' पकड़ा, जहां पिछले सीजन में इन दोनो ने खत्म किया  था. दोनों लेफ्टी बल्लेबाजों ने सिर्फ ती ही ओवरों में 45 रन जोड़कर सभी टीमों को बता दिया कि अगर वे उनके खिलाफ स्पेशल प्लान नहीं बनाएंगी, तो दोनों मिलकर बहुत ही बुरी तरह से धागे खोल देंगे. 

फजलहक फारूकी को लूट लिया!

दोनों ने मानों तय कर लिया था कि पावर-प्ले को दोनों हाथों से लूट लेना है. और इसी अंदाज में दोनों ने शुरुआत की. और सबसे ज्यादा दोनों का शिकार बने लेफ्टी पेसर फजलहक फारूकी. फारुरकी ने दो ओवरों में 31 रन दिए, तो महेष थीक्ष्णा ने तीन ओवरों ही 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए. और इसी के साथ ही करोड़ों फैंस को ट्रेविस हेड और अभिषेक के पिछले सीजन के तूफानी रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 


टीमों को दहला रहे हैं ये रिकॉर्ड!

आंकड़े भले ही पिछले सीजन के हों, लेकिन इन्होंने विरोधी टीमों के बॉलरों को आतंकित कर रखा है. पिछले साल इन दोनों ने मिलकर 13 पारियों में बतौर ओपनर 13 पारियों में 49.91 के औसत से 599 रन बनाए. कमाल की बात यह है कि इसमें तीन शतक और एक अर्द्धशतक रहा. दोनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी नाबाद 167 रन रन की रही. और जो बॉलरों को सबसे ज्यादा डरा रहा है, वह है 13.21 का रन-रेट. मतलब हर ओवर में इतने रन. और राजस्थान के खिलाफ मानो इन्हीं आंकड़ों को रखकर दोनों ने आक्रामक सुर लगाया है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: 1900 से अब तक, सबसे भयानक भूकंप कहां-कहां आए? | Bangkok | Thailand | Latest News