SRH vs RCB, IPL 2024: कोहली-पाटीदार के बाद RCB के गेंदबाजों ने SRH को नचाया, मिली दूसरी कामयाबी

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
SRH vs RCB:

SRH vs RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. एसआरएच के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. LIVE SCORE BOARD

लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रन पर ढेर हो गई हैदराबाद

आरसीबी की तरफ से मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. इस प्रकार इस मुकाबले में उसे 35 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की तरफ से कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे. 

टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद ने 37 गेंद में नाबाद 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला. अहमद के अलावा पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन पैट कमिंस ने 15 गेंद में 31 रन का योगदान दिया. 

आरसीबी के गेंदबाजों की धार-धार गेंदबाजी 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज पूरी लय में नजर आए. टीम के लिए कैमरून ग्रीन, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह ने जहां 2-2 विकेट चटकाए. वहीं यश दयाल और विल जैक्स ने 1-1 सफलता प्राप्त की. 

206 रन बनाने में कामयाब हुई थी आरसीबी 

इससे पहले राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार ने महज 20 गेंदों में 50 रन का योगदान दिया. 

Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं कैप्टन फाफ डू प्लेसिस ने 12 गेंद में 25 रन का योगदान दिया.

एसआरएच के लिए जयदेव उनादकट रहे सबसे सफल गेंदबाज

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज जयदेव उनादकट रहे. उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 30 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा टी. नटराजन ने 2 और कैप्टन पैट कमिंस एवं मयंक मारकंडे ने 1-1 विकेट चटकाए थे.

Advertisement
रजत पाटीदार बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज रजत पाटीदार एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. 

आज के मुकाबले में कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

IPL 2024: SRH vs RCB| Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangaluru, straight from Rajiv Gandhi International Stadium and Hyderabad 



Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM
Topics mentioned in this article