SRH vs MI: IPL 2023 में टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में ये रोहित एंड कंपनी की लगातार तीसरी जीत रही. मुंबई के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई के लिए आखिरी ओवर अर्जुन तेंदुलकर लेकर आए, जिन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर टीम की जीत पक्की कर दी. अर्जुन के अलावा मुंबई की तरफ से पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ तीनों को 2-2 विकेट मिले. अर्जुन के लिए ये उनके करियर का पहला विकेट रहा. हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज़्यादा 48 रनों की पारी खेली.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 192/5 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 6000 आईपीएल रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं कैमरून ग्रीन ने सबसे ज़्यादा 64 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसन ने 2 विकेट चटकाए वहीं भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला.
मुंबई इंडियंस vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रहीं:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन