SHR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अभी तक चंद ही मैच हुए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि न केवल दो सौ से ऊपर का स्कोर न्यू नॉर्मल हो चला है, बल्कि इसे बाद में बैटिंग करते हुए हासिल भी किया जा सकता है. लेकिन जब बात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की आती है, तो मामला विशेष हो जाता है. और इसके पीछे एक नहीं, कई वजहें हैं. और इसकी वजह टीम का खेल ही नहीं, बल्कि प्रबंधन की ओर से आए हालिया बयान हैं. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद के लिए खेल चुके और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा था कि हैदराबाद टीम के भीतर तीन सौ रन बनाने की क्षमता है. इस स्कोर पर लगातार चर्चा चल ही रही थी कि अब बात और भी बड़ी हो गई है. वजह यह है कि अब बयान हैदराबाद के वर्तमान प्रबंधन की तरफ से आया है. अब लखनऊ सुपर जॉयंट्स (SRH vs LSG) मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम के बॉलिंग कोच जेम्स फ्रैंकलिन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार फैंस को लीग में तीन सौ का स्कोर देखने का मौका मिल सकता है. वैसे इस संभावित स्कोर की चर्चा के पीछे इसके पीछे बॉलिंग कोच फ्रैंकलिन के बयान के अलावा और भी कई बड़ी वजह हैं. और इसकी झलक इस साल फिर से टूर्नामेंट की शुरुआत में मिल गई है.
यह भी पढ़ें:
बॉलिंग कोच का दावा कुछ कहता है!
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रैंकलिन ने कहा, 'टीमें 230-240 का आंकड़ा छू चुकी हैं. और इस सीजन में भी यह आंकड़ा छुआ जा चुका है. ऐसे में इस बात के पूरे आसार हैं कि अगले कुछ दिनों में 300 का आंकड़ा फैंस देख सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हम इस स्कोर के खासे नजदीक पहुंच चुके हैं. और कुछ दूसरे मैचों में भी हम ऐसा देख चुके हैं. 230-240 का स्कोर बन रहा है. ऐसे में 300 क्यों नहीं बन सकते?'
करीब 11 साल टिका रहा बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड
पिछले सीजन में सभी ने देखा कि स्कोर के मामले में रिकॉर्ड बार-बार टूटे. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 300 का आंकड़ा संभव है. पिछले साल से पहले तक बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड साल 2013 का था, जो आरसीबी ने पुणे वॉरियरर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 का स्कोर बनाकर बनाया था. लेकिन पिछले साल ही इस रिकॉर्ड की चार बार धज्जियां उड़ीं. और इसमें से तीन बार सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ही उड़ाईं.
इसलिए हैदराबाद कर सकता है कमाल
पिछले 17 सालों में दस बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना है. और इसमें से आठ बार यह आंकड़ा साल 2024 के संस्करण में बना. अब आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का 3 विकेट पर 287 का स्कोर नया पैमाना है. मतलब तीन सौ और हैदराबाद के बीच 13 रनों का फासला है. और मेगा नीलामी के बाद जिस क्लेवर में टीम ने 'नया रूप' धारण किया है, उससे देखकर लगता है कि अगर इस साल ऐसा हो जाता है, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. इशान किशन का अंदाज इस नए क्लेवर का नया एलिमेंट है!
यह वजह भी बहुत बड़ी है!
साल 2024 संस्करण में शीर्ष पांच स्कोरों में तीन पर अपना नाम सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखवाया है. शीर्ष दो स्कोरों में तो अंतर सिर्फ 1 ही रन का है. पहले हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट पर 287 का स्कोर बनाया, तो इसी साल राजस्थान के खिलाफ खेले अपने पहले ही मैच में 6 विकेट पर 286 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. वहीं, पिछले साल हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए, तो दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट पर 266 रन. मतलब और इशारा साफ है कि हैदराबाद प्रबंधन की नजर कहां टिकी हुई है. और पहले ही मैच में 286 के स्कोर के बाद अब फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि क्या हैदराबाद आज तीन सौ का आंकड़ा छुएगा.