SRH vs CSK: फैंस हुए क्रेजी, इतने बजे ही लग गई स्टेडियम के बाहर भीड़, तस्वीरों से समझें जुनून का स्तर

Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: ऐसे भी चेन्नई के फैंस दिखाई पड़े, जो सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बड़े-बड़े कटआउट लेकर मैच देखने पहुंचे. आप खुद ये तस्वीरें और वीडियो देखिए, जो जुनून के एक अलग ही स्तर को बयां कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SRH vs CSK: फैंस MS Dhoni के बड़े-बड़े कटआउट लेकर मैच देखने पहुंचे हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज के इकलौते मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs CSK) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी. अब इसे तो तो एमएस धोनी का संभवत: आखिरी सीजन कहें या क्रिकेट की दीवानगी कि मैच से कई घंटे पहले ही  स्टेडियम के बाहर गजब का जुनून दिखाई पड़ा. और स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मैच को लेकर अलग ही तरह का जुनून देखा जा रहा है. एक वजह यह भी है कि इस सीजन में हैदराबाद ने तुलनात्मक रूप से खासा बेहतर प्रदर्शन किया है. बहरहाल, जैसे ही स्टेडियम के बाहर की ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, तो देखते ही देखते ये वायरल हो गए. मैच शुरू होने की टाइमिंग साढ़े सात बजे हैं, लेकेिन स्टेडियम के बाहर 1 बजे से ही भीड़ जमा होनी शुरू हो गई. फैंस इन्हें देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ऐसे भी चेन्नई के फैंस दिखाई पड़े, जो सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बड़े-बड़े कटआउट लेकर मैच देखने पहुंचे. आप खुद ये तस्वीरें और वीडियो देखिए, जो जुनून के एक अलग ही स्तर को बयां कर रहा है. 

समझ रहे हैं न आप भीड़ की एक वजह. ऐसा लग रहा है कि धोनी जहां-जहां अब खेलने जाएंगे, वहां-वहां कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई पड़ेगा. 

मैच से करीब पांच-छह घंटे पहले स्टेडियम के बाहर का नजारा. एकदम हाउसफु है भाई साहब. गजब का जोश हैदराबाद में दिखा है मुकाबले के लिए

Advertisement

धोनी ने क्रेजी किया रे! धोनी जहां भी जाएंगे, वहां की तस्वीर कुछ ऐसी ही होगी. माही की दीवानगी हदें तोड़ रही है, सीमा से परे जा रही है. 

Advertisement

ये क्या हो रहा है!

Advertisement

रंग दे मुझे तू..पीलिया !! मैच हैदराबाद में है, लेकिन लोकल टीम से ज्यादा फैंस पर चेन्नई का नशा चढ़ा है. मैच से पहले ही फैंस होली खेलते दिखाई पड़े

Advertisement
Featured Video Of The Day
Koneru Humpy World Chess Champion: ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बनी रैपिड वर्ल्ड चेस चैंपियन