भारत के ये दो खिलाड़ी अब अमेरिका में जाकर खेलेंगे टी20 लीग, एक पर बोर्ड ने लगाया था बैन

श्रीसंत और बिन्नी प्रीमियम इंडियंस टीम का हिस्सा होंगे. सात टीमें अमेरिकंस, इंडियंस, पाक्स, विंडीज, बंगालीस, आसीज और इंग्लिश हैं. श्रीसंत और बिन्नी इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के ये दो खिलाड़ी अब अमेरिका में जाकर खेलेंगे टी20 लीग

Sreesanth, Stuart Binny To Play In American Premier League T20 Tournament: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी अमेरिका में 19 से 31 दिसंबर तक होने वाले अमेरिकी प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में खेलेंगे. ह्यूस्टन के मूसा क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे. श्रीसंत और बिन्नी दोनों ने भारत में सक्रिय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति है. इस साल मई में आईसीसी ने इस लीग को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद यूएएस क्रिकेट बोर्ड ने सात टीमों के लिए 40 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया है.

श्रीसंत और बिन्नी प्रीमियम इंडियंस टीम का हिस्सा होंगे. सात टीमें अमेरिकंस, इंडियंस, पाक्स, विंडीज, बंगालीस, आसीज और इंग्लिश हैं. श्रीसंत और बिन्नी इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement

40 साल के श्रीसंत ने पिछले साल भारत में घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था.  श्रीसंत ने कहा,"प्रीमियम इंडियंस का हिस्सा होना गर्व की बात है. मैंने भारत के बाहर अधिक फ्रेंचाइजी लीग नहीं खेली है और मैं इसे लेकर काफी रोमांचित हूं."

Advertisement

श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. श्रीसंत ने टेस्ट में 87, वनडे में 75 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में खेले 44 मैचों में 40 विकेट भी हासिल किए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ स्टुअर्ट बिन्नी, जिन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, उन्होंने 2021 में संन्यास का ऐलान किया था. स्टुअर्ट बिन्नी ने टेस्ट में भारत के लिए 194 रन बनाए हैं तो वनडे में उन्होंने 230 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 35 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल के 95 मैचों में भी हिस्सा लिया है.  स्टुअर्ट बिन्नी ने नाम 24 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हैं, जबकि आईपीएल में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने 2023 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस दिग्गज को नहीं दी जगह

यह भी पढ़ें: "220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: आरोपी के Finger Print हुए मैच | Delhi Election: CM Yogi की Kejriwal को चुनौती
Topics mentioned in this article