Sreesanth ON Simon Taufel: पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन टॉफेल (Simon Taufel) को श्रीसंत (sreesanth) ने जमकर फटकार लगाई है दरअसल, कीवी पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर कमेंट किया है जिसपर श्रीसंत ने रिएक्ट किया. दरअसल, विश्व कप (World Cup 2023) का आगाज होने में कुछ ही दिन का समय शेष है. ऐसे में कीवी टीम के पूर्व दिग्गज साइमन टॉफेल ने भारतीय टीम को लेकर कमेंट किया है और कहा कि भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट में निडर क्रिकेट' नहीं खेलती हैं. इसी बात को लेकर श्रीसंत उखड़ गए हैं और पूर्व कीवी दिग्गज को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यह बात कोहला या फिर दूसरे भारतीय क्रिकेटर को पता चल जाए तो फिर न्यूजीलैंड टीम के बुरा हो सकता है.
श्रीसंत ने कहा है कि "यह देखना मजेदार होगा कि जब वे (IND vs NZ) की टीम एक-दूसरे के सामने आएंगे तो टीम कीवी के खिलाफ भारतीय टीम किस तरह का क्रिकेट खेलती है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए श्रीसंत ने अपनी राय दी है और कहा है कि, "न्यूजीलैंड भारत आ रहा है. उन्हें पता चल जाएगा कि भारत आक्रामक क्रिकेट खेलता है या नहीं. हम उनकी धुनाई जमकर करने वाले हैं. साल 2019 में वे भाग्यशाली रहे थे जब माही भाई सीधे थ्रो के कारण रन आउट हो गए, आप फाइनल में पहुंचे लेकिन वहां आपने क्य़ा किया."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "उन्होंने इंग्लैंड जैसी टीम को विश्व कप जिताया, जिसने तब तक 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीता था. न्यूजीलैंड कभी नहीं जीतेगा. हां, वे भविष्य में जीत सकते हैं, लेकिन इस बार उनके लिए काफी शर्मनाक होने वाला है. अगर आपको मीडिया को संबोधित करने का मौका मिले, तो कृपया बोलने से पहले सोचें."
साइमन टॉफेल को लेकर श्रीसंत ने आगे कहा " मैं सिर्फ साइमन को बताना चाहता हूं कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाका करने वाली है. न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. हां, कुछ मैच ऐसे रहे हैं जहां उन्होंने हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर आईसीसी (icc) प्रतियोगिताओं में , लेकिन वह समय अब चला गया . अगर इनमें से किसी भी क्रिकेटर को यह पता चल जाए कि आपने क्या कहा है और अगर विराट को इसके बारे में बताया जाए, तो उस मैच को देखने में बहुत मजा आएगा."
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 22 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. वहीं, विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम का पहला मैच इंग्लैंड के साथ 5 अक्टूबर को होगा.