Spencer Johnson Stunning Yorker Rattles Rahmanullah Gurbaz Stump: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला आज (28 फरवरी 2025) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में अफगान टीम को अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. गुरबाज की उम्मीदों पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पानी फेरा.
दरअसल, कंगारू टीम की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर आए जॉनसन ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए यॉर्कर डाली थी, जो टप्पा खाने के बाद हल्की सी सीम होते हुए और अंदर की तरफ चली आई. हाल ये रहा कि गुरबाज के पास इस गेंद का कोई तोड़ नहीं था. नतीजन उन्हें क्लीन बोल्ड होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
बिना खाता खोले आउट हुए गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज जब आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 0.5 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर तीन रन था. आउट होने से पूर्व 23 वर्षीय अफगान बल्लेबाज ने कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच वह बिना खाता खोले आउट हुए.
रहमानुल्लाह गुरबाज का वनडे करियर
बात करें रहमानुल्लाह गुरबाज के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए वनडे प्रारूप में अबतक कुल 49 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 49 पारियों में 37.19 की औसत से 1785 रन निकले हैं. गुरबाज के नाम वनडे में आठ शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 151 रनों का है.