Wiaan Mulder: सामने था लारा का 400 रन का वर्ल्ड रिकार्ड, 367 रन पर नॉट आउट SA के कप्तान मुल्डर ने घोषित कर दी पारी

Wiaan Mulder Miss To Break Brian Lara 400 Runs World Record: वियान मुल्डर न सिर्फ़ दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wiaan Mulder Miss To Break Brian Lara 400 Runs World Record
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की नाबाद पारी खेली.
  • मुल्डर 400 रन बनाने वाले ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से 34 रन पीछे रहे.
  • दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी 626/5 पर घोषित की.
  • मुल्डर ने कप्तान के रूप में डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Wiaan Mulder Miss To Break Brian Lara 400 Runs Test World Record: दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में बड़ा दिल दिखाया और टेस्ट कप्तान के रूप में इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से खुद को दूर रखा जिसे उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए सम्मान के रूप में भी देखा जा सकता है. ऐसा नहीं है की मुल्डर के पास मौका नहीं था, वो शानदार लय के साथ तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे मगर इस बीच लंच का ऐलान हुआ और अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम से खबर आई की उन्होंने पारी घोषित कर दी है.

यदि मुल्डर 400 रनों के आकड़े को पार कर लेते तो वो बतौर कप्तान ब्रायन लारा का टेस्ट की एक पारी में 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देते. मगर कप्तान मुल्डर ने नाबाद 367 रनों की पारी खेली और लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड तोड़ने से 34 रन पहले पारी घोषित करने का फैसला लिया. दक्षिण अफ्रीका ने कुल 626/5 पर पारी घोषित की.

लारा ने यह रिकॉर्ड 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगुआ में बनाया था, जो अब तक अटूट है, लेकिन मुल्डर ने अपनी साहसिक बल्लेबाज़ी से क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाकर सभी को चौंका दिया.

Advertisement

मुल्डर ने विदेशी टेस्ट मैचों में रचा इतिहास

मगर मुल्डर ने विदेशी टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना डाला जो शायद वर्षों तक याद रखा जाएगा. मुल्डर ने पहले ही दिन कप्तानी डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. मुल्डर ने अपनी पारी के दौरान कुल नाबाद 367 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया जिसमे 49 चौके और 4 छक्के लगाए.

Advertisement

अब वियान मुल्डर न सिर्फ़ दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि बतौर डेब्यू कप्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

Advertisement

विदेशी टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

367* - वियान मुल्डर (SA) बनाम ZIM, बुलावायो, 2025
337 - हनीफ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, बारबाडोस, 1958
336* - वैली हैमंड (ENG) बनाम NZ, ऑकलैंड, 1933
334* - मार्क टेलर (AUS) बनाम PAK, पेशावर, 1998
334 - सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम ENG, हेडिंग्ले, 1930

Advertisement

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले  9 बल्लेबाज (Most runs in an innings in Tests)

खिलाड़ी टीमस्कोरखिलाफतारीख
ब्रायन लारावेस्टइंडीज400*इंग्लैंड10 अप्रैल 2004
जयवर्धनेश्रीलंका374साउथ अफ्रीका27 जुलाई 2006
वियान मुल्डर  साउथ अफ्रीका 367*जिम्बाब्वे5 जुलाई 2025
मार्क टेलरऑस्ट्रेलिया334पाकिस्तान15 अक्टूबर 1998
ग्राहम गूचइंग्लैंड333भारत 26 जुलाई 1990
माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया329*भारत 03 जनवरी 2012
यूनुस खानपाकिस्तान302श्रीलंका21 फरवरी 2009
बॉब सिम्पसनऑस्ट्रेलिया311इंग्लैंड23 जुलाई 1964
ब्रैंडन मैक्कुलमन्यूजीलैंड302भारत 14 फरवरी 2014
Featured Video Of The Day
Marathi Language Viral Video: पहले गाड़ी ठोकी, फिर दी गंदी-गंदी गालियां, क्या हुआ था उस रात? सुनिए