9 hours ago

South Africa vs New Zealand Semi-Final Highlights: रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारियों के बाद कप्तान सैंटनर की दमदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच गई है, जहां खिताबी मुकाबले में उसकी भिड़ंत भारत से होगी. (SA vs NZ, Scorecard)

कीवी टीम से जीत के लिए मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 312 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी बेन डर डुसेन ने 69, तो कप्तान बवुमा ने 56 रनों की पारी खेली. जबकि मिलर आखिरी तक हारी हुई बाजी लड़ते रहे और उन्होंने नाबाद शतक जड़ा.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब हुई. उसने 20 के स्कोर पर ही रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया. लेकिन उसके बाद डुसेन और बवुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापसी करवाई. जब यह दोनों खेल रहे थे, तब अफ्रीकी टीम रन चेज में बनी हुई थी. इन दोनों के आउट होते ही अफ्रीकी टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई.

न्यूजीलैंड ने इनके बीच की साझेदारी तोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका को लगातार अंतराल पर झटके दिए और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. हालांकि, नंबर-6 पर बल्लेबाजी को आए डेविड मिलर, ने जरूर अंत तक संघर्ष किया और नाबाद शतक जड़ा. जब मिलर आए थे, तब काफिला लुट चूका था, लेकिन आखिरी गेंद तक उन्होंने संघर्ष किया. मिलर के संघर्ष के चलते अफ्रीकी टीम 300 का स्कोर पार कर पाई. मिलर ने आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया. मिलर ने 67 गेंदों पर 100 रन बनाए.

इससे पहले, रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई. विल यंग 21 रन बनाकर आउट हुए. 

इसके बाद क्रीज पर आए विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए रचिन के साथ मिलकर 164 रनों की साझेदारी की. रचिन ने 108 रनों की पारी खेली, जबकि विलियमसन ने 102 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद डेरेल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने आतिशी पारी खेली और न्यूजीलैंड के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 तो कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके.

ICC Champions Trophy 2025 2nd Semi-Final Highlights, South Africa vs New Zealand Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Mar 05, 2025 23:49 (IST)

SA vs NZ: आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह अफ्रीकी टीम की नौंवी हार है. किसी भी अन्य टीम का आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में इतना खराब रिकॉर्ड नहीं है. अफ्रीकी टीम 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है, और उसे सिर्फ एक बार जीत मिली है (1998 में श्रीलंका के खिलाफ). जबकि 9 मौकों पर उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई हुआ है.

Mar 05, 2025 23:45 (IST)

SA vs NZ: 50 रनों से हारी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पहले गेंदबाजों ने रन लुटाए और फिर बल्लेबाजी फ्लॉप हुई. न्यूजीलैंड के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने  के लिए जरूरी था कि कोई बल्लेबाज आखिरी तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. एक बार जब रसी और बवुमा की साझेदारी टूटी तो अफ्रीकी टीम मैच से बाहर होती चली गई. क्लासेन का विकेट, खराब गेंदबाजी, या मध्यक्रम का लड़खड़ाना, यहां से अफ्रीकी टीम अब विश्लेषण कर सकती है. जीत का सेहरा न्यूजीलैंड से सिर बंधा है और उसकी जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र. रचिन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अफ्रीकी टीम 50 रन से मैच हारी है.

Mar 05, 2025 22:21 (IST)

SA vs NZ Live: आखिरी गेंद पर मिलर का शतक

आखिरी गेंद पर डेविड मिलर का शतक आया है. उन्होंने आखिरी ओवर में दो चौके एक छक्के के दम पर 18 रन बटोरे और अपना शतक पूरा किया. अफ्रीकी टीम 300 का स्कोर पार करने में सफल रही, लेकिन चोकर्स का टैग नहीं हटा पाई. अफ्रीकी टीम आज एक बार फिर चोक कर गई. अफ्रीका की हार का जिम्मेदार उसका मध्यक्रम होगा. वहीं शतकवीर मिलर भी सोच रहे होंगे कि क्या बल्लेबाजी क्रम में पहले आया जा सकता था. मिलर ने भले ही शतक बनाया, लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड है, जो फाइनल में पहुंच गई है और खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ेगी.
50.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 312/9

Mar 05, 2025 22:18 (IST)

SA vs NZ Live Score: शतक के करीब मिलर

इस ओवर से भी 15 रन आए हैं. मिलर अपने शतक से 18 रन दूर हैं, जबकि अफ्रीकी टीम 300 के स्कोर से 6 रन दूर हैं. आखिरी की 6 गेंद बची हुई हैं, लेकिन क्या मिलर शतक लगा पाएंगे यह देखना मजेदार होगा.
49.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  294/9, जीत के लिए 69 रन की ज़रूरत

Mar 05, 2025 22:15 (IST)

SA vs NZ Live Score: मिलर भांज रहे तलवार

जब काफिला लुट चुका है, तब मिलर तलवार भांज रहे हैं. बीते ओवर में उन्होंने 15 रन बटोरे हैं.  उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए. लेकिन जीत तो नहीं दिलागा अफ्रीकी टीम को. हां, अफ्रीकी टीम शर्मनाक हार से बच जाएगी. आखिरी की 12 गेंदों पर जीत के लिए चाहिए 84 रन.
48.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 279/9

Mar 05, 2025 22:09 (IST)

SA vs NZ Live Score: आखिरी के तीन ओवर बाकी है

मिलर अभी भी डटे हुए हैं और हारी हुई बाजी लड़ रहे हैं. उनका अर्द्धशतक हो चुका है. लेकिन वो इससे बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. आखिरी के तीन ओवर बाकी हैं और अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 99 रन की ज़रूरत है. यहां से यह देखना काफी मजेदार होगा कि क्या मिलर अफ्रीकी टीम को 300 के करीब लेकर जा पाएंगे
47.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 264/9

Advertisement
Mar 05, 2025 22:01 (IST)

SA vs NZ Live Score: अफ्रीकी टीम को लगा नौंवा झटका

अफ्रीकी टीम को लगा नौंवा झटका. रबाडा बड़ा शॉट खेलने गए और आउट हुए. स्टंप के बाहर शॉट पिच गेंद. सामने की तरफ मारने की कोशिश थी, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में गई. फिलिप्स का आसान का कैच. रबाडा 22 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
45.3 ओवर: न्यूजीलैंड 256/9

Mar 05, 2025 21:57 (IST)

SA vs NZ Live Score: हारी हुई बाजी लड़ते हुए मिलर

हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं रबाडा और मिलर. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अफ्रीकी टीम का स्कोर 250 के पार हो चुका है. बीते ओवर में दो चौके आए हैं. मिचेल सैंटनर का इसके साथ स्पैल खत्म हुआ. उन्होंने 10 ओवरों में 43 रन दिए और 3 विकेट झटके. आखिरी के पांच ओवरों में अफ्रीका को जीत के लिए 110 रन की ज़रूरत है.
45.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 253/8

Advertisement
Mar 05, 2025 21:45 (IST)

SA vs NZ Live Score: अफ्रीकी टीम की साझेदारियां

दक्षिण अफ्रीका हार के मुहाने पर है और उसका कारण साझेदारी रही हैं. दूसरे विकेट के लिए छोड़ दें तो अफ्रीकी टीम इस मैच में साझेदारी नहीं बना पाई. कोई भी बल्लेबाज एक छोर संभालकर आक्रमक नहीं खेल पाया.

Mar 05, 2025 21:43 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका

एक और झटका दक्षिण अफ्रीका को. फिलिप्स को एक और सफलता. लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद, स्वीप करने गए, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा. विकेट के पीछे लैथम ने कोई गलती नहीं की. न्यूजीलैंड जीत से अब दो विकेट दूर है. केशव महाराज 1 रन बनाकर आउट हुए.
39.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 218/8

Advertisement
Mar 05, 2025 21:40 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के फैंस खुश

अब मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है. न्यूजीलैंड के फैंस खुश, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल तय. न्यूजीलैंड जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं. लगता नहीं कि यह मैच ज्यादा खिचेगा.
39.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  217/7, जीत के लिए 146 रन की ज़रूरत

Mar 05, 2025 21:34 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा सातवां झटका

दक्षिण अफ्रीकी टीम को सातवां झटका लगा है. मार्को यानसन 3 रन बनाकर आउट हुए. एक और रिवर्स स्वीप का प्रयास था. लेकिन बीट हुए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू मांगा. आउटसाइड ऑफ इम्पैक्ट और गेंद विकेट से लग रही थी, जिसके बाद मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. मार्को यानसन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.
37.6 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 212/7, जीत के लिए 151 रनों की जरूरत

Advertisement
Mar 05, 2025 21:19 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा 6वां झटका, वियान मूल्डर आउट

दक्षिण अफ्रीका की टीम को छठवां झटका वियान मूल्डर के रूप में लगा है. मूल्डर अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में आठ रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच रचिन रवींद्र ने पकड़ा. टीम का स्कोर 36 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 200 रन है. 

Mar 05, 2025 21:08 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, एडन मार्करम 31 रन बनाकर लौटे पवेलियन. रचिन गेंदबाजी को आए थे. मार्करम काफी खराब शॉट खेलकर आउट हुए. लेंथ गेंद थी, पड़ने के बाद तेजी से आई. ऑन द अप मारने का प्रयास था. गेंद हल्की सी सीधी रही. बल्ले से लगने के बाद सीधे गेंदबाज के हाथों में गई. शतकवीर रचिन के नाम विकेट भी. मार्करम 29 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए.
32.6 ओवर: 189/5, जीत के लिए 174 रन की ज़रूरत 

Mar 05, 2025 20:59 (IST)

SA vs NZ Live Score: पिछड़ रही अफ्रीकी टीम

अफ्रीकी टीम और न्यूजीलैंड, इस मौके तक दोनों एक बराबर थे लेकिन अब अफ्रीकी टीम पिछड़ रही है. अगर अगले पांच ओवर बड़े नहीं हुए तो अफ्रीकी टीम मैच से पिछड़ती चली जाएगी, जहां से उसका वापसी करना काफी मुश्किल होगा.

Mar 05, 2025 20:57 (IST)

SA vs NZ Live Score: 10 के करीब पहुंचा रिक्वायर्ड रन रेट

रिक्वायर्ड रन रेट लगातार बढ़ता हुआ और उसका दबाव अफ्रीकी बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा है. अब रिक्वायर्ड रन रेट बढ़कर 10 के करीब पहुंच गया है. विन प्रेडिक्शन की मानें तो यहां से अफ्रीकी टीम के जीत की संभावना 5 फीसदी है. क्या आज कोई कमाल होगा. मिलर और मार्करम की जोड़ी क्रीज पर है. इन दोनों को कुछ ऐतिहासिल करना होगा. अब हर ओवर में कम से कम दो बाउंड्री चाहिए अफ्रीकी टीम को, ताकि वो रन चेज में बने रहे.
30.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 174/4

Mar 05, 2025 20:49 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, हेनरिक क्लासेन 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन, जैसे-जैसे जरूरी रन रेट बढ़ रहा है, उसका असर दिख रहा है. क्लासेन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. सैंटनर ने एक बार फिर कमाल किया. लेंथ गेंद थी, जिसे बैकफुट से लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन दूरी नहीं मिली. क्लासेन इस तरह से छक्के लगाते रहे हैं. लेकिन इस बार लपके गए. मैट हेनरी ने कमाल का डाइव लगाया और कैच लपका. इस दौरान उन्होंने अपना कंधा जरूर चोटिल कर लिया है. क्लासेन 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए.

28.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 167/4

Mar 05, 2025 20:44 (IST)

SA vs NZ Live Score: रासी वैन डर डुसेन का स्कोरिंग एरिया

रासी वैन डर डुसेन ने अपनी पारी के दौरान लगभग 40 फीसदी गेंदें डॉट खेली हैं, जबकि उन्होंने 28 सिंगल्स लिए हैं.

Mar 05, 2025 20:38 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता

दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, रासी वैन डर डुसेन 69 रन बनाकर लौटे पवेलियन. कमाल की गेंद थी कप्तान सैंटनर की. एक जमे हुए बल्लेबाज को पवेलियन जाना है, यह अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है. गेद स्टंप पर पड़ने के बाद बाहर की तरफ स्पिन हुई और सीधे मिडिल स्टंप पर जाकर लगी. फ्रंट फुट से खेलने का प्रयास था. लेकिन बल्लेबाज को छकाते हुए गेंद स्टंप से टकराई. रासी वैन डर डुसेन 66 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों के दम पर 69 रन बनाकर आउट हुए.
26.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 161/3

Mar 05, 2025 20:37 (IST)

SA vs NZ Live Score: रिक्वायर्ड रेट बढ़कर 8.8 का हुआ

दक्षिण अफ्रीका को अब उम्मीद करनी होगी कि एडन मार्करम तेजी से रन बनाए. अफ्रीकी टीम को 150 गेंदों में जीत के लिए 220 रन बनाने हैं. हालांकि, तुलना करें तो अफ्रीकी टीम अभी न्यूजीलैंड से पीछे नहीं है. हालांकि, उसने एक विकेट अधिक खोया है. 25 ओवर के बाद दोनों टीमें एक बराबर हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए रिक्वायर्ड रेट बढ़कर 8.8 का हो गया है.

25.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 143/2.

Mar 05, 2025 20:21 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका. कप्तान तेम्बा बवुमा 56 रन बनाकर लौटे पवेलियन. सेंटरन पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास था. बवुमा बंध से गए थे. सही कनेक्शन नहीं हुआ और गेंद बल्ले से लगने के बाद बैकवर्ड प्वाइंट पर गई, जहां केन विलियमसन ने कोई गलती नहीं की. जब प्रहार करने का समय था, तब बवुमा पवेलियन लौटे. बवुमा ने 71 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक छक्के के दम पर 56 रनों की पारी खेली.
22.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 125/2

Mar 05, 2025 20:20 (IST)

SA vs NZ Live Score: रासी ने जड़ा अर्द्धशतक

बवुमा के बाद रासी ने जड़ा अर्द्धशतक. यह रासी के वनडे करियर का 17वां अर्द्धशतक है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है.  अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ता हुआ. जरूरी रन रेट बढ़कर 8.50  का हुआ. अगर अफ्रीकी टीम ने यहां एक विकेट गंवा दिया तो न्यूजीलैंड मैच में वापस आ जाएगी.

22.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 125/1, जीत के लिए 238 रन की ज़रूरत

Mar 05, 2025 20:17 (IST)

SA vs NZ Live Score: रासी अर्द्धशतक के करीब

पिछले ओवर से 11 रन आए हैं. इसके साथ ही बवुमा और रासी की साझेदारी शतक के करीब है. दक्षिण अफ्रीका को अब अपने रन रेट पर ध्यान देना होगा, क्योंकि जरूरी रन रेट बढ़कर 8.44 का हो गया है. रासी अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 245 रनों की जरूरत है.
21.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 118/1

Mar 05, 2025 20:12 (IST)

SA vs NZ Live Score: टेम्बा बवुमा का अर्द्धशतक

19.3 ओवर: टेम्बा बवुमा का अर्द्धशतक. यह उनके करियर का सातवां अर्द्धशतक है. 64 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है. टेम्बा बवुमा और रैसी वैन डर डुसेन को तेजी से रन बटोरने होंगे, क्योंकि तेजी से परिस्थितियां अफ्रीकी टीम के खिलाफ होती जा रही है.

Mar 05, 2025 20:01 (IST)

SA vs NZ Live Score: पांच ओवर से नहीं आई है बाउंड्री

बीते चार ओवरों से बाउंड्री नहीं आई है. अफ्रीकी टीम पर दबाव बन रहा है. यहां अगर कोई कोई बड़ा ओवर नहीं आया तो न्यूजीलैंड के पास एक और विकेट लेने का मौका होगा. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 21 रन आए हैं. तेम्बा बावुमा और रासी वैन दर दुसें की साझेदारी 70 रनों की हो चुकी है. अब अफ्रीकी टीम के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर 8.03 का हो गया है, जबकि वह 5.62 के रन रेट से रन बना रही है.
16.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 90/1, जीत के लिए  273 रन की ज़रूरत
 

Mar 05, 2025 19:42 (IST)

SA vs NZ Live Score: अर्द्धशतकीय साझेदारी

ब्रेसवेल की गेंद पर डुसेन ने सिंगल लिया और इसके साथ ही टेम्बा बवुमा और रैसी वैन डर डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. दोनों को इस साझेदारी को और लंबा करना होगा, जिससे अफ्रीकी टीम की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सके.
11.3 ओवर: 70/1 दक्षिण अफ्रीका

Mar 05, 2025 19:38 (IST)

SA vs NZ Live Score: बराबर चल रही अफ्रीकी टीम

अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम और न्यूजीलैंड का स्कोर, पहले पावरप्ले के बाद लगभग एक ही है. न्यूजीलैंड के पहले पावरप्ले के बाद 56 रन थे.

Mar 05, 2025 19:35 (IST)

SA vs NZ Live Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अचानक से गियर बदला है. बीते दो ओवरों में 20 रन आए हैं. अगर अफ्रीकी टीम इसी तरह खेलती रही तो उसके लिए लक्ष्य इतना दूर नहीं होगा. पहला रासी ने फिर बवूमा ने बाउंड्री लगाई है. पहले पावरप्ले में अफ्रीकी टीम ने 56 रन बटोरे हैं. जबकि उसने एक विकेट गंवाया है.
10.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 56/1, जीत के लिए 307 रन की ज़रूरत

Mar 05, 2025 19:26 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका विकेट गिरने के बाद दबाव में हैं. जरूरी रन रेट बढ़कर 8 के करीब पहुंच गया है, जबकि अफ्रीकी टीम 4.41  के रन रेट से रन बना रही है. तेम्बा बावुमा और रासी वैन दर दुसें को यहां से ना सिर्फ साजेदारी करनी होगी बल्कि तेजी से रन बटोरने होंगे, क्योंकि अफ्रीकी टीम 363 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बनाकर रखा है. 


8.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 36/1, जीत के लिए 327 रन की जरूरत

Mar 05, 2025 19:13 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआती पांच ओवरों में बनाए 24/1 रन

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरूआती पांच ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. मैदान में कैप्टन टेम्बा बावुमा (03) के साथ रासी वैन डेर डुसेन (04) मौजूद हैं. आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रयान रिकेलटन (17) हैं. जिन्हें मैट हेनरी ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Mar 05, 2025 19:11 (IST)

SA vs NZ Live Score: रयान रिकेलटन आउट, दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज रयान रिकेलटन के रूप में लगा है. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 12 गेंदों का सामना किया. इस बीच 141.67 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाने में कामयाब रहे. रिकेलटन को मैट हेनरी ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Mar 05, 2025 18:55 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू, रिकेलटन और बावुमा क्रीज पर

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पारी का आगाज करने मैदान में रयान रिकेलटन के साथ कैप्टन टेम्बा बावुमा आए हैं.

Mar 05, 2025 18:35 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का रन रेट

न्यूजीलैंड ने पूरी पारी के दौरान अपना रन रेट 5 से नीचे नहीं जाने दिया और जब रन रेट 6 के पास हुआ तो कीवी बल्लेबाजों ने उसे नीचे नहीं गिरने दिया.

Mar 05, 2025 18:33 (IST)

SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड के लिए साझेदारियां

न्यूजीलैंड के लिए साझेदारियां बड़ी हुई है. दूसरे विकेट के लिए विलियमसन और रचिन के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है.

Mar 05, 2025 18:32 (IST)

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका को रचना होगा इतिहास

न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब 363 रन बनाने होंगे. मौजूदा संस्करण का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है, न्यूजीलैंड ने. दक्षिण अफ्रीका को अब कुछ ऐतिहासिक करना होगा, अगर फाइनल में जगह बनानी हो तो. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले दो बार इससे बड़े लक्ष्य का पीछा किया है, क्या वो आज दिन है. क्या लाहौर में कुछ ऐतिहासिक देखने को मिलेगा?

Mar 05, 2025 18:19 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने बनाए 362 रन

न्यूजीलैंड की पारी समाप्त. 50 ओवरों में केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को 363 रन बनाने होंगे, फाइनल में पहुंचने के लिए. आखिरी ओवर में एक विकेट भी आया है.
न्यूजीलैंड 362/6

Mar 05, 2025 18:17 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का रन रेट

शुरुआत में न्यूजीलैंड ने 5 से अधिक की रन रेट से रन बनाए, लेकिन फिर उसके बाद उसने 6 से अधिक का रन रेट बनाए रखा. एक बार जब डेरेल मिशेल आए और उन्होंने विस्फोटक अंदाज दिखाया तो उसका रन रेट 7 को पार कर गया.

Mar 05, 2025 18:09 (IST)

SA vs NZ Live Score: आखिरी के दो ओवर बचे हैं

आखिरी के दो ओवर बचे हैं. न्यूजीलैंड आसानी से 350 का स्कोर कर लेगी, ऐसा लग रहा है. रन बहुत आसानी से आ रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या न्यूजीलैंड 375 का स्कोर करेगी. 350 का स्कोर चैलेंजिंग हो सकता है दक्षिण अफ्रीका के लिए. यह साइकॉलोजिकल प्रेशर बनाएगा. आखिरी ओवर से 19 रन आए हैं. जबकि 46वें ओवर से 18 रन आए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास आक्रमक बल्लेबाज हैं, जो इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. 


48.0 ओवर: न्यूजीलैंड 343/5

Mar 05, 2025 17:53 (IST)

SA vs NZ Live Score: आखिरी के पांच ओवर बाकी

आखिरी के पांच ओवरों का खेल बाकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के करीब है. डेरेल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को 350 के स्कोर तक पहुंचना होगा, क्योंकि तभी उसकी जीत की उम्मीद रहेगी. क्योंकि इस पिच पर 320 का स्कोर भी अधिक नहीं होगा. एनगिडी का आखिरी ओवर मंहगा साबित हुआ है. मिशेल ने दो चौके और एक छक्के के दम पर 17 रन बटोरे हैं. डेरेल मिशेल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. 


45.0 ओवर: न्यूजीलैंड 296/4 Glenn Phillips 9(12) Daryl Mitchell 48(35)

Mar 05, 2025 17:34 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका

टॉम लेथम को जाना होगा. रबाडा ने गिल्लियां बिखेर दी हैं. रैंप शॉट का प्रयास था. एक पैर जमीन पर टेककर फाइनल लेग के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास था. लेकिन चूक गए और गेंद सीधे विकेट पर लगी. विलियमसन  भी इसी तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुए. लेथम 4 रन बना पाए.
41.1 ओवर: 257/4

Mar 05, 2025 17:34 (IST)

SA vs NZ Live Score: आखिरी के 10 ओवर बचे हैं

आखिरी के 10 ओवरों का खेल बाकी है. न्यूजीलैंड यहां से कितना स्कोर करेगी, यह देखना मजेदार होगा. न्यूजीलैंड ने 250 का स्कोर पार कर लिया है, लेकिन अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं. टॉम लैथम और डेरेल मिशेल. यह दोनों किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, यह देखना मजेदार होगा. न्यूजीलैंड की कोशिश कम से कम 350 का स्कोर हासिल करने की होगी. 


40.0 ओवर: न्यूजीलैंड 252/3

Mar 05, 2025 17:32 (IST)

SA vs NZ Live Score: विलियमसन आउट

केन विलियमसन ने अपना विकेट फेंक दिया है. विलियमसन स्कूप के लिए गए थे. ऑफ साइड के बाहर थी. लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए. कनेक्शन सही नहीं हुआ और एलिवेशन भी नहीं मिला. शॉट फाइन लेग पर आसान का कैच. इसी शॉट पर विलियमसन ने अपना शतक पूरा किया था. 102 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 94 गेंदों खेली और 10 चौके और दो छक्के लगाए.

39.5 ओवर: न्यूजीलैंड 251/3

Mar 05, 2025 17:32 (IST)

SA vs NZ Live Score: विलियमसन का शतक

ऑफ स्टंप के करीब की गेंद. कीपर के ऊपर से चार रनों के लिए गई. इसके साथ ही केन विलियमसन का शतक पूरा हुआ. 91 गेंदों में यह शतक आया है. अपनी शतकीय पारी के दौरान विलियमसन ने 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं. यह विलियमसन के वनडे करियर का 15वां शतक है. विलियमसन ने आज क्लास दिखाई है. 


39.1 ओवर: न्यूजीलैंड 249/2

Mar 05, 2025 17:23 (IST)

SA vs NZ Live Score: शतक के करीब विलियमसन

रचिन रवींद्र के बाद अब केन विलियमसन का शतक होगा! शतक से 11 रन दूर हैं केन विलियमसन. दक्षिण अफ्रीका का रन रेट 6 से अधिक का है. अगर कीवी बल्लेबाज आखिरी के ओवरों में गियर बदलते हैं तो न्यूजीलैंड 350 से अधिक का स्कोर कर पाएगी. अफ्रीकी गेंदबाजों का कोई प्लान काम नहीं करता हुआ. 


37.0 ओवर: न्यूजीलैंड 234/2 Kane Williamson 89(84) Daryl Mitchell 13(14)

Mar 05, 2025 17:21 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का स्कोरिंग एरिया

रचिन रवींद्र ने बाउंड्री से तो रन बटोरे ही हैं, साथ ही उन्होंने सिंगल पर भी फोकस रखा. रवींद्र ने लेग साइड में अधिक रन बटोरे हैं.

Mar 05, 2025 17:04 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

आउट. रचिन रवींद्र को पवेलियन वापस जाना होगा. ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद. काफी जोरदार हवाई शॉट खेला, लेकिन मिस कर गए और गेंद बल्ले को चूमकी हुई विकेटकीपर के दस्तानों में गई. रबाडा ने आखिरकार साझेदारी तोड़ी है. रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के के दम पर 108 रन बनाए हैं.
33.3 ओवर:  न्यूजीलैंड 212/2

Mar 05, 2025 17:03 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का रिकॉर्ड

रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम उम्र में पांच वनडे शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 25 साल 107 दिन की उम्र में पांच शतक लगाया है, जबकि केन विलियमसन (24 साल 165 दिन) की उम्र में पांच वनडे शतक लगाए  थे.

Mar 05, 2025 17:01 (IST)

SA vs NZ Live Score: रवींद्र का तहलका

न्यूजीलैंड के लिए 5 वनडे शतकों के लिए सबसे कम पारी

  1. 22 - डेवोन कॉनवे
  2. 28 - रचिन रवीन्द्र
  3. 30 - डेरिल मिशेल
  4. 56 - केन विलियमसन
  5. 64 - नाथन एस्टल

Mar 05, 2025 16:58 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रचिन रवींद्र आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन रवींद्र ने 13 पारियों में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक जड़े हैं, जबकि शिखर धवन के 15 पारियों में यह कारनामा किया था.

Mar 05, 2025 16:49 (IST)

SA vs NZ Live Score: आईसीसी टूर्नामेंट में आए सभी शतक

गजब की बात है कि रचिन रवींद्र के सभी शतक, आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं. जबकि उनके पहले तीन शतक भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में आए थे.

Mar 05, 2025 16:48 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का शतक

क्या शानदार बल्लेबाज है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा. चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल और रचिन का शतक. यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है. 93 गेंदों में यह शतक आया है. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया है. 

31.1 ओवर: न्यूजीलैंड 186/1

Mar 05, 2025 16:47 (IST)

SA vs NZ Live Score: विलियमसन का पचासा, शतक के करीब रचिन

चिन रवींद्र शतक के करीब हैं. शतक को पूरा करने के लिए उन्हें 10 रन और चाहिए, जबकि दूसरे छोर पर खड़े केन विलियमसन ने अपना अर्द्धशतक जड़ दिया है. विलियमसन ने अपने वनडे करियर का 48वां अर्द्धशतक जड़ा है. विलियमसन को अपने अर्द्धशतक के लिए 61 गेंदें लगी हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट 6 के करीब बना हुआ है. और दोनों बल्लेबाजों को अब शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. पिच से अभी तक गेंदबाजों को कोई मदद मिलती नहीं दिखी है. दक्षिण अफ्रीका  की कोशिश होगी कि वह न्यूजीलैंड को 300 के आस-पास रोक ले. 

28.0 ओवर: न्यूजीलैंड 169/1, Rachin Ravindra 90(82) Kane Williamson 55(63)

Mar 05, 2025 16:11 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का रन रेट

21 ओवरों का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 5 से अधिक का रन रेट बनाए रखा है. रचिन रवींद्र और केन विलियमसन सिंगल-डबल्स लेकर स्कोर्डबोर्ड को चलाए हुए हैं, जबकि खराब गेंद पर उन्होंने चौकै भी बटोरा है. दक्षिण अफ्रीका को वापसी के लिए यहां पर एक विकेट की तलाश होगी.

न्यूजीलैंड 21.0 ओवर: 117/1

Mar 05, 2025 16:07 (IST)

SA vs NZ Live Score: केन विलियमसन का ऐतिहासिक कारनामा

केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जैसे ही 27 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने यह कारनामा किया. न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 450 मैचों की 510 पारियों में 18199 रन बनाए हैं. विलियमसन के नाम 370 मैचों की 440 पारियों में 19 हजार रन हैं. 

19.0 ओवर: न्यूजीलैंड 111/1 Kane Williamson 27(36) Rachin Ravindra 60(55)

Mar 05, 2025 16:01 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का स्कोरिंग एरिया

रचिन रवींद्र ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान इन एरिया में स्कोर किया है. उन्होंने सिंगल पर अधिक फोकस किया है.

Mar 05, 2025 15:57 (IST)

SA vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र का अर्द्धशतक

रचिन रवींद्र का अर्द्धशतक. उन्होंने 47 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है. रचिन के करियर का पांचवां अर्द्धशतक है. उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान करीब 44 फीसदी गेंद डॉट खेली है. क्या कमाल का बल्लेबाज है. दिशा हीन गेंद थी, शॉट फाइन लेग अंदर था. रवींद्र ने पुल किया और चार रन बटोरे. 

17.1 ओवर: न्यूजीलैंड 98/1

Mar 05, 2025 15:48 (IST)

SA vs NZ Live Score: अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे रचिन रवींद्र

15 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अभी तक कोई छक्का नहीं लगाया है. जबकि रचिन ने छह चौके लगाए हैं, जबकि विलियमसन ने 3 चौके लगाए हैं. न्यूजीलैंड का मौजूदा रन रेट 5.80 का है. न्यूजीलैंड धीरे-धीरे 100 के स्कोर की तरफ बढ़ रही है, जबकि रचिन रवींद्र अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
15.0 ओवर: न्यूजीलैंड 87/1

Mar 05, 2025 15:33 (IST)

SA vs NZ Live Score: विलियमसन की नजर साझेदारी पर

अफ्रीकी कप्तान ने अभी तक स्पिनर्स को नहीं लगाया है अटैक पर. यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है.  फ्लैट सरफेस है. रचिन और केन को अब जल्द से जल्द अपनी गियर बदलना होगा. क्योंकि एक बार स्पिनर आए तो उनके लिए मुश्किल होगी. 


12.0 ओवर: न्यूजीलैंड 67/1

Mar 05, 2025 15:09 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

न्यूजीलैंड को पहला झटका, विल यंग का जाना होगा. ठोस शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए. ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की फुल गेंद. विल यंग इस जाल में फंस गए. मिड विकेट के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास. यंग के बल्ले से खराब शॉट. मार्करम का आसान का कैच. यंग 23 गेंदों में तीन चौकों के दम पर 21 रन बनाकर आउट हुए.

7.5 ओवर: न्यूजीलैंड 48/1

Mar 05, 2025 14:57 (IST)

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की संभली हुई शुरुआत

विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी संभल कर खेल रही है. हालांकि, खराब गेंद मिलने पर दोनों बाउंड्री कलेक्ट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भी विल यंग ने चौका जड़ा है. पहले ओवर को छोड़कर सभी ओवरों में बाउंड्री आई है. 


5.0 ओवर: न्यूजीलैंड 29/0, Will Young 17(16) Rachin Ravindra 11(14)

Mar 05, 2025 14:46 (IST)

SA vs NZ Live Score: हवा से परेशानी

मैदान पर हवा चल रही है और इससे दाहिए हाथ के बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी हो रही है. दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद बाहर की तरफ निकल रही है.  हवी की रफ्तार थोड़ी अधिक है. रचिन रविंद्र और विल यंग की कोशिश न्यूजीलैंड को बड़ी शुरुआत दिलाने पर होगी. आखिरी ओवर की लास्ट गेंज पर चौका आया है.
3.0 ओवर: न्यूजीलैंड 12/0

Mar 05, 2025 14:38 (IST)

SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर विल यंग और  रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने मार्को जानेसन आए हैं.

Mar 05, 2025 14:16 (IST)

SA vs NZ Live Score: टॉस हारने पर क्या बोले बावुमा

साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस न जीतने पर कहा, "हम बहुत चिंतित नहीं हैं, लेकिन प्राथमिकता बल्लेबाजी करने की होती है, प्लेइंग इलेवन में बस एक बदलाव है. हमें महत्वपूर्ण क्षणों में जीत हासिल करने की जरूरत है.

Mar 05, 2025 14:14 (IST)

SA vs NZ LIVE : टॉस जीतने पर क्या बोले सैंटनर

सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद कहा, तेज हवा चल रही है तो ओस पड़ने की उम्मीद नहीं है.  देश का नेतृत्व करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है. पिछले मैच में अलग परिस्थितियां थीं लेकिन यह एक नया गेम है और परिस्थितियां भी अलग है. टीम में कोई बदलाव नहीं है. 

Mar 05, 2025 14:09 (IST)

SA vs NZ LIVE : साउथ अफ़्रीका की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हैं.

साउथ अफ़्रीका प्लेइंग इलेवन : तेम्बा बावुमा, रियान रिकल्टन,रासी वैन दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियन मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Mar 05, 2025 14:08 (IST)

SA vs NZ LIVE : न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है

न्यूज़ीलैंड प्लेइंग इलेवन : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर,मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरूर्क

Mar 05, 2025 14:06 (IST)

SA vs NZ LIVE : टॉस न्यूजीलैंड ने जीता

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी करनी होगी. 

Mar 05, 2025 14:02 (IST)

SA vs NZ LIVE : केन विलियमसन पर रहेगी नजर

न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ताकत केन विलियमसन हैं. इस मैच में उनपर सबकी नजर रहेगी. विलियमसन ने भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 81 रन बनाये थे

Mar 05, 2025 13:58 (IST)

South Africa vs New Zealand LIVE Score: कुछ ही देर में होने वाला है टॉस

पाकिस्तान के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. टॉस करीब आ रहा है! टॉस के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है! टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने अभी तक कोई गलती नहीं की है, लेकिन न्यूजीलैंड को आखिरी ग्रुप मैच में भारत से हार मिली थी. ऐसे में यह देखवना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. 

Mar 05, 2025 13:54 (IST)

SA vs NZ LIVE Score: दोनों टीमों की संभावित इलेवन

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, जॉर्ज लिंडे, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग  इलेवन

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके

Mar 05, 2025 13:43 (IST)

SA vs NZ LIVE Score: साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच को जीतकर टीम भारत के खिलाफ 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के Final में India New Zealand की होगी टक्कर | Virat Kohli | Rohit Sharma
Topics mentioned in this article