South Africa vs India, Final: महाराज से हिसाब चुकता करने उतरे थे ऋषभ पंत, इतना बुरा हाल करवा लिया

South Africa vs India, Final: ऋषभ पंत से फाइल में बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत सबसे बड़े मौके पर खाता भी नहीं खोल सके
नई दिल्ली:

T20 World Cup 2024 Final: स्टारडम में छोटे, लेकिन इतनी बड़ी नेटवर्थ के मालिक हैं अक्षर पटेलजारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल (South Africa vs India) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मनचाही शुरुआत मिली जब लेफ्टी स्पिनर केशव महाराज (Keshan Maharaj) ने तीन गेंदों के भीतर ही भारत को दो बड़े झटके दिए. पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सस्ते में लौट गए, तो फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ठीक एक गेंदबाज ही फंसाकर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन करते हुए उसे बैकफुट पर ला खड़ा किया. रोहित (Rohit Sharma) के करो या मरो की जंग में सस्ते में लौटने के बाद पंत से उम्मीद थी कि वह केशव महाराज से हिसाब चुकता करते हुए भारत को उबारेंगे, लेकिन इसके उलट पंत ने माथे पर बड़ा दाग लगवा लिया. 

बैकफुट पर आया भारत

पंत ने महराज की खेली दूसरी ही गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश की, तो गेंद उनके दस्तानों से लेकर विकेटकीपर क्लासेन के दस्तानों में जा समाई. एक बल्लेबाज को ज्यादातर मौकों पर पता होता है कि गेंद ने दस्ताओं को छुआ है या नहीं. जोरदार अपील पर पंत टस से मस नहीं हुए. उन्हें लगा गेंद ने जमीन को छुआ है, लेकिन मैदानी अंपायरो ने मीटिंग करने के बाद फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा, तो पंता आउट करार दिए गए. और केशव महाराज ने उनकी दुर्गति बहुत ही बुरी कर दी

इतने बुरे हाल कर दिए महाराज ने

केशव महराज और ऋषभ पंत के बीच जंग पिछले काफी समये से चली आ रही थी. और अपने खिलाफ दोनों ही बार महाराज पंत को पटखनी देने में कामयाब रहे. और जब तीसरी बार पंत को इतने बड़े मंच पर हिसाब चुकता करने का मौका मिला, तो भारतीय विकेटकीपर ने इसे गंवा दिया. हालात ऐसे हो गए कि महाराज के खिलाफ तीन पारियों में पंत का स्कोर सिर्फ 6 रन हो गया. और औसत हो गया दो रन. अब इस औसत पर क्या हसें और क्या रोएं! जोहै आपके सामने है.
 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया