3 years ago

South Africa vs India, 3rd Test Day 4: भारत को साउथ अफ्रीकी ने 7 विकेट से हरा दिया. रासी वैन डर डुसेन ने 95 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं तेम्बा बावुमा58 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से बुमराह, शमी और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीकी की ओर से कीगन पीटरस ने शानदार 82 रन की मैच जीताऊ पारी खेली. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया. पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था. इसके बाद दोनों टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत हुई. स्कोरकार्ड

तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो अफ्रीका ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. कीगन पीटरसन 61 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन के खेल खत्म होने से ठीक पहले बुमराह ने डीन एल्गर को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया था. एल्गर 30 रन बनाकर आउच हुए. 

SA vs IND: एल्गर के LBW आउट नहीं दिए जाने पर मचा बवाल, कोहली भड़के, ऐसे निकाली भड़ास- Video

South Africa vs India, 3rd Test Day 4 Live Cricket Score SA vs IND Live Score Update from Newlands, Cape Town

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

Jan 14, 2022 17:26 (IST)
साउथ अफ्रीकी ने जीता सीरीज
साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य था जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल किया. उसकी तरफ से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाये. भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन वह जोहानिसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था. इस तरह से भारत ने सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी. दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.
Jan 14, 2022 17:18 (IST)
साउथ अफ्रीकी की 7 विकेट से जीत, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
भारत को साउथ अफ्रीकी ने 7 विकेट से हरा दिया. रासी वैन डर डुसेन ने 95 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं तेम्बा बावुमा58 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से बुमराह, शमी और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीकी की ओर से कीगन पीटरस ने शानदार 82 रन की मैच जीताऊ पारी खेली. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया. पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था. इसके बाद दोनों टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत हुई.
Jan 14, 2022 17:08 (IST)
भारत हार के करीब
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 9 रन चाहिए. रासी वैन डर डुसेन 28 और तेम्बा बावुमा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jan 14, 2022 16:59 (IST)
भारत अब हार के करीब
भारतीय टीम अब हार के करीब है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 20 रन चाहिए.
Jan 14, 2022 16:42 (IST)
लंच के बाद खेल शुरू
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. भारत को 7 विकेट चाहिए तो वहीं अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 41 रन चाहिए.
Jan 14, 2022 16:05 (IST)
लंच तक साउथ अफ्रीका 171/3
पहले सत्र के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 41 रन चाहिए. पहले सत्र में साउथ अफ्रीका का एक मात्र विकेट कीगन पीटरसन के रूप में गिरा. पीटरसन 82 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर बोल्ड हुए. इस समय क्रीज पर रासी वैन डर डुसेन और बावुमा मौजूद हैं. रासी वैन डर डुसेन ने 72 गेंद पर 22 और बावुमा 28 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है.
Advertisement
Jan 14, 2022 15:54 (IST)
साउथ अफ्रीका 168/3
साउथ अफ्रीका 168/3, रासी वैन डर डुसेन 20 रन और बाबुमा 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में.
Jan 14, 2022 15:53 (IST)
भारत पर हार का खतरा
साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 50 रन चाहिए. रासी वैन डर डुसेन 20 रन और बाबुमा 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
Advertisement
Jan 14, 2022 15:24 (IST)
पीटरसन आउट
भारतीय टीम को आखिरकार तीसरी सफलता मिली है. शार्दुल ने पीटरसन को आउट कर भारत को मैच में वापस लाने का काम किया है. पीटरसन 82 रन बनाकर आउट हुए. 155 रन पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 57 रन चाहिए. भारत को जीत चाहिए तो 7 विकेट लेने होंगे.
Jan 14, 2022 15:24 (IST)
पीटरसन आउट
भारतीय टीम को आखिरकार तीसरी सफलता मिली है. शार्दुल ने पीटरसन को आउट कर भारत को मैच में वापस लाने का काम किया है. पीटरसन 82 रन बनाकर आउट हुए. 155 रन पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 57 रन चाहिए. भारत को जीत चाहिए तो 7 विकेट लेने होंगे.
Advertisement
Jan 14, 2022 14:50 (IST)
पुजारा ने स्लिप में पीटरसन का छोड़ा कैच
39वें ओवर में पुजारा ने पीटरसन का आसान कैच छोड़ दिया. पीटरसन उस समय 59 रन पर थे. बुमराह ने पीटरसन ने फंसाकर भारत को मैच में आने का मौका दिया था लेकिन पुजारा के दुर्भाग्य के कारण पीटरसन अभी भी क्रीज पर हैं.
Jan 14, 2022 14:25 (IST)
साउथ अफ्रीका के 120/2
कीगन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमा दिया है. पीटरसन ने 65 गेंदों में सात चौकों की मदद से अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. भारत के गेंदबाजों को मैच में बने रहना है तो विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर लेते रहना होगा. साउथ अफ्रीका ने 35 ओवर में 120 रन 2 विकेट पर बिना लिए हैं.
Advertisement
Jan 14, 2022 14:06 (IST)
पीटरसन का अर्धशतक
कीगन पीटरसन ने अर्धशतक जमा दिया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 109 रन और चाहिए.
Jan 14, 2022 14:05 (IST)
चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे का खेल शुरू हो गया है. पीटरसन और वान दर ड्सेन क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए तो वहीं अफ्रीकी टीम को 111 रन और बनाने हैं.
Jan 14, 2022 12:33 (IST)
टेस्ट मैच का चौथा दिन होगा निर्णायक
टेस्ट मैच का चौथा दिन आज निर्णायक होने वाला है. भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए तो वहीं साउथ अफ्रीका को 111 रन बनाने हैं. भारत के गेंदबाजों को आज कमाल का खेल दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाजों को आउट कर भारत की टीम साउथ अफ्रीका में इतिहास रच सकती है. अबतक भारत एक भी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में नहीं जीत पाई है. ऐसे में आजका यह दिन क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच से से भरा रहेगा. इस समय क्रीज पर कीगन पीटरसन हैं जो जमकर खेल रहे हैं. पीटरसन 48 रन बनाकर नाबाद हैं.
Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर PM Modi ने लिखी भावुक करने वाली बात | PM Modi