South Africa vs India, 3rd Test Day 1: केपटाउन में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 1 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं. मार्क्रम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं. जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. भारत 206 रन आगे है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 223 का स्कोर बनाया था, जिसमें कोहली ने शानदार 79 रन रन की पारी खेली थी. कोहली का टेस्ट में यह 28वां अर्धशतक है.
भारत की पहली पारी 223 रन पर सिमटी, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कोहली (Kohli) ने बनाए. कोहली ने 79 रन की पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने 43 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा मार्को जेनसेन ने 3 विकेट लिए. वहीं, केशव महाराज, ओलिवियर और एनगिडी को 1-1 विकेट मिला. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. . स्कोरकार्ड
भारत इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है. आखिरी बार 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट खेला था जिसमें हार नसीब हुई थी. अबतक इस सीरीज में दोनों टीमों 1--1 की बराबरी पर है. पिछले टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया था. वहीं, पहला टेस्ट मैच भारत की टीम जीतने में सफल रही थी. इस निर्णायक टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम नया इतिहास रच सकती है. इसके लिए भारतीय टीम को हर हाल में तीसरा टेस्ट मैच जीतना होगा.
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
South Africa vs India, 3rd Test Live Cricket Score Online
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 1 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं. मार्क्रम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं. जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. भारत 206 रन आगे है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 223 का स्कोर बनाया था, जिसमें कोहली ने शानदार 79 रन रन की पारी खेली थी. कोहली का टेस्ट में यह 28वां अर्धशतक है.
बुमराह ने एल्गर को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. एल्गर ने 3 रन बनाए. वहीं. अब क्रीज पर मार्क्रम और नाइट वॉचमैन केशव महाराज मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा था.
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. डीन एल्गर और मार्क्रम क्रीज पर हैं.
भारत की पहली पारी 223 रन पर सिमटी, भारत की ओर से सबसे ज्यादा कोहली ने बनाए. कोहली ने 79 रन की पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने 43 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा मार्को जेनसेन ने 3 विकेट लिए. वहीं, केशव महाराज और एनगिडी को 1-1 विकेट मिला. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
विराट कोहली 79 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर कोहली शतक से चूक गए. भारत का 9वां विकेट 211 रन पर गिरा. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाए. अब क्रीज पर शमी और उमेश यादव मौजूद हैं.
बुमराह को रबाडा ने स्लिप में कैच कराकर भारत को 8वां झटका दिया है. बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए. भारत ने 71 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन बनाए हैं. कोहली 78 रन पर नाबाद हैं.
जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को 8वां झटका लगा है. दूसरी ओर कोहली 78 रन बनाकर नाबाद हैं. देखना दिलचस्प है कि कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक बना पाते हैं या नहीं.
शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. शार्दुल 12 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने हैं. अब क्रीज पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. कोहली 73 रन बनाकर नाबाद हैं.
शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. शार्दुल 12 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने हैं. अब क्रीज पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. कोहली 73 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत का स्कोर 63 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन है. कोहली 165 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद हैं, अब क्रीज पर कोहली का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
अश्विन के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. अश्विन केवल 2 रन ही बना सके.
पंत के आउट होने के बाद अब अश्विन क्रीज पर हैं. दूसरी ओर कोहली शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. क्या कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक बना पाएंगे.
27 रन की पारी खेलने के बाद पंत का विकेट गिरा, 167 रन के स्कोर पर पंत का विकेट गिरा है.
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक जमा दिया है. कोहली और पंत पिच पर जमे हुए हैं और खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कोई गलती भी नहीं कर रहे हैं. भारत ने अबतक 60.2 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं.
टी ब्रेक के बाद आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. कोहली और पंत क्रीज पर हैं.
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 141/4 है. विराट कोहली 139 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं, पंत 30 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत का स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन है. विराट कोहली 123 गेंद में 38 और ऋषभ पंत 21 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली और रबाडा के बीच बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रही है. टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर है.
केवल 9 रन बनाकर रहाणे तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का शिकार बने हैं. 116 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. रहाणे विकेटकीपर के द्वारा कैच कर लिए गए. अब क्रीज पर कोहली का साथ देने के लिए ऋषभ पंत आए हैं.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. कोहली और रहाणे क्रीज पर हैं. कोहली के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी
भारत का स्कोर 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन है. विराट कोहली 80 गेंद में 17 और रहाणे 3 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं,
43 रन बनाकर पुजारा आउट हुए हैं. मार्को यान्सिन को पुजारा का विकेट मिला. 95 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. अब क्रीज पर कोहली और रहाणे हैं.
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. कोहली और पुजारा पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी है.
पहले सत्र के खेल खत्म होने पर भारत ने 28 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 50 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. पुजारा 49 गेंद पर 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. केएल राहुल 12 और अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
विराट कोहली 13 और पुजारा 21 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो गई है.
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. कोहली 4 रन और पुजारा 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के दो विकेट गिर गए हैं. दोनों ओपनर पवेलियन में जाकर बैठ चुके हैं. अब क्रीज पर विराट कोहली और पुजारा हैं. दोनों के ऊपर टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालने की जिम्मेदारी है.
बारत के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने हैं. भारत को दूसरा झटका 33 रन से स्कोर पर लगा है. अब क्रीज पर कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
केएल राहुल को ओलिवियर ने आउट कर भारत को पहला झटका दिया है. भारत का पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा है. राहुल 12 रन बना सके. अब क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं. मयंक इस समय 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
6 ओवर के बाद भारत ने 20 रन बना लिए हैं. केएल राहुल औऱ मयंक संभल कर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
भारत की पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवल बतौर ओपनर क्रीज पर मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
तीसरे टेस्ट में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
केपटाउन में भारती टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. इस बार भारत के पास इतिहास रचने का मौका है. 30 साल से भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जा रही है लेकिन टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है. इस बार कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अलग अंदाज में दिख रही है. पिछला दोनों टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा है. भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब यह तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक टेस्ट साबित होने वाला है.केपटाउन में भारतीय टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. भारतीय कप्तान कोहली पीठ के दर्द से निजात पा चुके हैं. उनका तीसरा टेस्ट खेलना तय है. दूसरी ओर सिराज चोटिल हैं ऐसे में उनकी जगह इशांत या फिर उमेश यादव ले सकते हैं ,