3 years ago

SA vs IND 2nd Test Day 3 Live: तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर साउथ अफीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 46 और रस्सी वैन डेर डूसन 11 रन बनाकर नााबाद हैं. भारत से साउथ अफ्रीका अभी भी 122 रन पीछे है. भारत को जीत के लिए 8 विकेट और लेेने हैं. बता दें कि  भारत की दूसरी पाीर 266 पर आउट हो गई. हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए अब 240 रन बनानें होंगे. साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी, रबाडा, मार्को जानेशन ने 3-3 विकेट लिए. ओलिवियर को एक विकेट मिला. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा पुजारा 53 रन बनाकर आउट हुए.

बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे. भारत के पास अभी 58 रनों की बढ़त है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आउट हो चुके हैं. ऐसे में बाकी बचे भारतीय बल्लेबाजों पर अच्छी बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी. इस मैदान पर भारत एक भी टेस्ट नहीं हारा है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने लिए भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी. दूसरी ओर अफ्रीकी गेंदबाज शरूआती घंटे में विकेट लेकर भारत के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 229 रन पर समाप्त हुई थी. जिसके बाद भारत पर मेजबान टीम ने 27 रन की बढ़त बनाई थी. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे. दूसरी ओर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे. जिसमें केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया था. 

स्कोरकार्ड

भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

South Africa vs India, 2nd Test Day 3 Live Cricket Score SA vs IND live score updates online from The Wanderers Stadium, Johannesburg

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.

Jan 05, 2022 21:07 (IST)
तीसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 118/2
तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर साउथ अफीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 46 और रस्सी वैन डेर डूसन 11 रन बनाकर नााबाद हैं. भारत से साउथ अफ्रीका अभी भी 122 रन पीछे है. वांडरर्स टेस्ट मैच को जीतने के लिए चौथे दिन 8 विकेट चटकाने होंगे. अबतक अश्विन और शार्दुल को विकेट मिला है. भारत की दूसरी पारी 266 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने साउथ अफ्रीका को 240 का टारगेट दिया है.
Jan 05, 2022 20:29 (IST)
साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारत को जीत चाहिए तो 8 विकेट हासिल करने हैं. वहीं. अफ्रीकी टीम लक्ष्य से 136 रन पीछे हैं.
Jan 05, 2022 20:05 (IST)
अश्विन ने चलाया जादू
अश्विन ने पार्टिनरशिप तोड़ने का काम किया है. पीटरसन को LBW आउट कर अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका दिया है. कीगन पीटरसन 28 रन बनाकर आउट हुए. 93 रन पर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा. अफ्रीकी टीम को पहला झटका 47 रन पर लगा था. अब क्रीज पर एल्गर और रस्सी वैन डेर डूसन मौजूद हैं.
Jan 05, 2022 19:51 (IST)
भारत को विकेट की तलाश
साउथ अफ्रीका का स्कोर 24 ओवर में 88/1. डीन एल्गर 71 गेंद पर 32 रन और पीटरसन 35 गेंद पर 23रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत से अभी भी साउथ अफ्रीका 152 रन पीछे है.
Jan 05, 2022 19:03 (IST)
साउथ अफ्रीका 14 ओवर में 60/1
साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में 60/1. डीन एल्गर 38 गेंद में 19 रन और पीटरसन 7 गेंद पर में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत से अभी भी साउथ अफ्रीका 180 रन पीछे है.
Jan 05, 2022 18:47 (IST)
लॉर्ड शार्दुल का करिश्मा
'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने मार्क्रम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. मार्क्रम 31 रन बनाकर LBW आउट हुए. 47 रन के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को पहला झटका लगा है. अब क्रीज पर एल्गर और कीगन पीटरसन मौजूद हैं.
Advertisement
Jan 05, 2022 18:34 (IST)
आखिरी सत्र का खेल शुरू, एल्गर और मार्क्रम क्रीज पर
आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. एल्गर और मार्क्ररम क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन चाहिए.
Jan 05, 2022 18:15 (IST)
टी ब्रेक के समय साउथ अफ्रीका 34/0, भारत ने दिया है 240 का टारगेट
टी ब्रेक के समय साउथ अफ्रीका ने 34 रन बना लिए हैं. क्रीज पर एल्गर 10 और मार्क्रम 24 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका को 240 का टारगेट दिया है.
Advertisement
Jan 05, 2022 17:40 (IST)
साउथ अफ्रीका ने शुरू की अपनी दूसरी पारी
240 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज क्रीज पर उतर आए हैं. मार्क्रम और एल्गर क्रीज पर हैं.
Jan 05, 2022 17:35 (IST)
266 पर ऑल आउट, साउथ अफ्रीका को 240 का टारगेट
भारत की दूसरी पाीर 266 पर आउट हो गई. सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा. हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी, रबाडा, मार्को जानेशन ने 3-3 विकेट लिए. ओलिवियर को एक विकेट मिला. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 58 रन की पारी खेली. इसेक अलावा पुजारा 53 रन बनाकर आउट हुए.
Advertisement
Jan 05, 2022 17:12 (IST)
बुमराह आउट
245 रन के स्कोर पर बुमराह का विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह को एनगिडी ने आउट कर पवेलियन भेजा. भारत के पास 2018 रन की बढ़त है.
Jan 05, 2022 16:50 (IST)
शमी आउट
मार्को जानेशन ने शमी को आउट कर भारत को 8वां झटका दिया है. शमी खाता भी नहीं खोल पाए. भारत के पास अभी 201 रन की बढ़त है.
Advertisement
Jan 05, 2022 16:41 (IST)
भारत का 7वां विकेट गिरा
शार्दुल 24 गेंद पर 28 रन बनाकर मार्को जानेशन का शिकार बने हैं. शार्दुल के रूप में भारत को सांतवां झटका लगा है. भारत का स्कोर 225/7, 50 ओवर में.
Jan 05, 2022 16:32 (IST)
भारत के 200 रन पूरे
दूसरी पारी में भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. विहारी और शार्दुल क्रीज पर हैं. भारत अब साउथ अफ्रीका से 183 रन आगे है.
Jan 05, 2022 16:13 (IST)
दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. विहारी और शार्दुल क्रीज पर हैं. भारत के पास अभी 161 रन की बढ़त है.
Jan 05, 2022 15:36 (IST)
लंच ब्रेक तक भारत 188/6 साउथ अफ्रीका से 161 रन आगे
लंच ब्रेक तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका से 161 रन आगे हैं. इस समय क्रीज पर विहारी 6 और शार्दुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले घंटे में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन बाद में रहाणे और पुजारा के आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई. रबाडा ने कहर बरपाया औऱ 3 विकेट चटका लिए हैं.
Jan 05, 2022 15:28 (IST)
अश्विन आउट
184 रन के स्कोर पर अश्विन को रबाडा ने आउट कर भारत को छठा झटका दिया है. अब भारत के पास 157 रन की बढ़त है.क्रीज पर विहारी और शार्दुल मौजूद हैं.
Jan 05, 2022 15:04 (IST)
रबाडा का कहर, पंत बिना रन बनाए आउट
ऋषभ पंत बिना रन बनाए रबाडा का शिकार बने हैं. रबाडा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है.
Jan 05, 2022 14:57 (IST)
रबाडा ने बरपाया कहर, पुजारा आउट
पुजारा 53 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. भारत को चौथा झटका 163 रन के स्कोर पर लगा. अब क्रीज पर विहारी और पंत मौजूद हैं. भारत अब 136 रन आगे है.
Jan 05, 2022 14:45 (IST)
रबाडा ने रहाणे को किया आउट
कागिसो रबाडा ने अपनी घातक बाहर जाती हुई गेंद पर रहाणे को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. रहाणे 58 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर पुजारा का साथ देने हनुमा विहार आए हैं. भारत ने 3 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका से 128 रन आगे.
Jan 05, 2022 14:27 (IST)
Jan 05, 2022 14:26 (IST)
रहाणे का भी अर्धशतक
पुजारा के बाद अब रहाणे ने भी अर्धशतक जमा दिया है. भारत अब 121 रन साउथ अफ्रीका से आगे हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच 122 गेंदों में शतकीय साझेदारी हो गई है.
Jan 05, 2022 14:15 (IST)
पुजारा ने जमाया अर्धशतक
पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने 62 गेंद का सामना करते हुए 50 रन जड़े हैं. अपनी पारी में उन्होंने अबतक 10 चौके लगा चुके हैं.
Jan 05, 2022 14:02 (IST)
पुजारा और रहाणे की तेज बल्लेबाजी
पुजारा और रहाणे ने तीसरे दिन की शुरूआत शानदार अंदाज में की है. अबतक 7 ओवर का खेल हुआ है और भारत ने 33 रन ठोक दिए हैं. पुजारा अर्धशतक के करीब हैं. भारत ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं.
Jan 05, 2022 13:50 (IST)
24.4: रहाणे का छक्का
जानेशन की गेंद पर रहाणे ने प्वाइंट के ऊपर से तगड़ा छक्का लगाकर अपने ऊपर के दबाव को कम कर दिया है. अब भारत के पास 81 रन की बढ़त है.
Jan 05, 2022 13:38 (IST)
पुजारा की शानदार बल्लेबाजी
तीसरे दिन के दूसरे ओवर में ही पुजारा ने एनगिडी के खिलाफ 2 धमाकेदाक चौके जड़कर अपने ऊपर से दवाब हटाने का काम किया है. भारत ने अबतक दूसरी पारी में 22 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं. पुजारा अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Jan 05, 2022 13:33 (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू
पुजारा और रहाणे क्रीज पर हैं. दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. भारत की बढ़त अबतक 60 रन की हो गई है.
Jan 05, 2022 13:25 (IST)
कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, सबकी नजर पुजारा-रहाणे पर
Jan 05, 2022 12:34 (IST)
वांडरर्स टेस्ट का तीसरा दिन, भारतीय बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी
वांडरर्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. इस समय रहाणे और पुजारा क्रीज पर हैं. दोनों पर बड़ी जिम्मेदाकरी होगी. वैसे, दोनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में दोनों के लिए उनक यह पारी करियर के हिसाब से काफी अहम रहने वाली है. बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 85 रन बनाए थे. रहाणे 11 और पुजारा 35 रन बनाकर नाबाद थे. आज तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को जल्द आउट करने की भरपूर कोशिश करेगी. अभी तक टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है. वैसे, साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 229 पर खत्म हुई थी, भारत के शार्दुल ठाकुर ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे. जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.
Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer