3 years ago
सेंचुरियन:

South Africa vs India, 1st Test ,  Day 1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से शुरू हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत सेंचुरियन (SuperSport Park Cricket Stadium) टेस्ट के पहले दिन खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. दिन का आकर्षण केएल राहुल (नाबाद 122 रन) की शतकीय पारी रही, जिनके साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं. 

SCORE BOARD

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चलिए मुकाबले में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:

भारत:भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज


दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है ​

Dec 26, 2021 20:55 (IST)
South Africa vs India, 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म
89.6: पहले दिन भारत का स्कोर रहा है 3 विकेट पर 272 रन. केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं, तो अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद...अब आपसे कल मुलाकत होगी...अपना ध्यान रखिए..घर पर रहिए, मास्क जरूर लगाएं...क्योंकि कोरोना फिर पैर पसार  रहा है..गुड नाइट
Dec 26, 2021 20:13 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: दूसरी नयी गेंद का स्वागत चौके से
82.3: पारी के 83वें ओवर की तीसरी  गेंद की शुरुआत दूसरी नयी गेंद के साथ हुयी. बॉलर थे लेफ्टी  मार्रको जैनसेन और रहाणे ने बेहतरीन स्कवॉयर ड्राइव से चौका जड़कर दूसरी नयी गेंद का स्वागत किया..
Dec 26, 2021 20:05 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: केएल राहुल का शतक
77.5: केशव महराज की गेंद को ड्राइव से प्वाइंट की ओर धकेल कर एक रन लिया केएल राहुल ने..इसी के साथ ही राहुल ने जड़ दिया करियर का 7वां शतक...बेहतरीन शतक
Dec 26, 2021 19:20 (IST)
India vs New Zealand, 2nd Test - Live: भारत का तीसरा विकेट गिरा
68.2: एंगिडी की गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी. ऐसी गेंदों को विराट लंबे समय से छोड़ दे रहे थे, लेकिन  बनाए 35 रन से  मिले कॉन्फिडेंस से दूर से ड्राइव खेलने गए, तो गेंद बल्ला चूमती हुयी पहली स्लिप में मुल्डर के हाथों चली गयी. 
Dec 26, 2021 18:36 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: चाय के बाद का खेल शुरू
विराट और केए राहुल की एप्रोच साफ है...एप्रोच ऐसी ही रही, तो दक्षिम अफ्रीका को विकेट नहीं मिलेगा तीसरे सेशन में.....
Dec 26, 2021 18:17 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: चाय हो गयी!
56.6: चायकाल का समय हो गया गया है...इस सेशन में दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट जरूर चटकाए, लेकिन भारत 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मजबूत है. राहुल 68 और विराट 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Advertisement
Dec 26, 2021 18:09 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: भारत के डेढ़ सौ रन पूरे
55.1: कोहली ने केशव महाराज के इस ओवर की पहली गेंद को थर्डमैन की तरफ खेलकर तीन रन जुटाए, तो इसी के साथ ही भारत ने 150 के स्कोर को भी पार कर लिया.
Dec 26, 2021 17:10 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: भारत के लगातार दो विकेट गिर गए
40.2:  एंगिडी हैट्रिक पर हैं. भारत के लगातार दो विकटे गिरे. ओवर की दूसरी गेंद पर जमकर खेल रहे मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू आउट हुए..थर्ड अंपायर ने आउट दिया, तो ठीक अगली गेंद पुजारा के बल्ले और फिर पैड से लगकर शॉर्ट फॉरवर्ड  लेग के हाथों में जा समायी. मयंक ने बनाए 60, तो खाता नहीं खोल सके पुजारा...एंगिडी हैट्रिक पर..बनेगी?
Advertisement
Dec 26, 2021 16:44 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: भारत के सौ रन पूरे
भारत ने 35वें ओवर के बाद अपने सौ रन पूरे कर लिए हैं. मयंक अग्रवाल के 55 रन हैं..तो राहुल 39 पर हैं...भारत मजबूत हो रहा है.
Dec 26, 2021 16:18 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: लंच के बाद खेल शुरू
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की नजरें बड़ी साझेदारी पर हो चली हैं, तो अफ्रीकी सीमरों को पहले विकेट की तलाश है
Advertisement
Dec 26, 2021 15:32 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: लंच हो गया
भारतीय ओपनरों ने पहले सेशन में अपना काम कर दिया. भारत का स्कोर बिना नुकसान के 28 ओवरों बाद 83 रन है. मयंक अग्रवाल 46 और केएल राहुल 29 रन बनाकर नाबाद हैं....अब आपसे ब्रेक के बाद मुलकात होती है..
Dec 26, 2021 15:29 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: गेंदबाजी में परिवर्तन
27.6: पारी का 28वां ओवर लेकर आए हैं केशव महाराज. .और यह लंच से पहले का शायद आखिरी ओवर हो सकता है...दोनों भारतीयों ओपनरों ने मिलकर पहला मुश्किल सेशन लगभग निकाल लिया
Advertisement
Dec 26, 2021 14:26 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: फिर से गेंदबाजी में परिवर्तन
12.6: पारी का 13वां ओवनर वियान मुल्डेर लेकर आए हैं. दाएं हत्था हैं...इन्हें भी ज्यादा अनुभव नहीं है...देखने की बात होगी कि इनकी एप्रोच कैसी रहती है..
Dec 26, 2021 14:13 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live Cricket Score: गेंदबाजी में परिवर्तन
पारी का 10वां ओवर मार्को जेनसन  लेकर आए हैं...लेफ्टी सीमर हैं...हाइट अच्छी दिख रही है...नए हैं..ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अच्छा बात यह है कि उन्हें आदर्श हालात में मौका मिला है
Dec 26, 2021 13:59 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: भारत की सतर्क शुरुआत
5.6: पिच और हालात एकदम सीमरों के अनुकूल हैं...भारत के दोनों ओपनर वही कर रहे हैं, जिसकी जरूरत है...6 ओवर बाद बिना नुकसान के 9 रन
Dec 26, 2021 13:33 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: भारत की बल्लेबाजी सुरू
भारत के दोनों ओपनर मैदान पर उतर गए हैं....मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों क्रीज पर हैं..और एंगिडी पहला ओवर लेकर आए हैं..
Dec 26, 2021 13:24 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live: दक्षिण अफ्रीका की XI देख लें

दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी
Dec 26, 2021 13:17 (IST)
South Africa vs India, 1st Test - Live : श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह
भारत की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:

भारत:भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

Dec 26, 2021 13:05 (IST)
South Africa vs India, 1st Test: भारत ने टॉस जीता
सेंचुरियन में टॉस रूपी भाग्य इस बार विराट के पक्ष में गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  लिया है
Dec 26, 2021 12:43 (IST)
South Africa vs India, 1st Test
नमस्कार आप सभी का हमारी लाइव कवरेज में स्वागत है...विराट की पहले टेस्ट की चुनौती अब से कुछ ही देर बाद सेंचुरियन में शुरू होने जा रही है..पूर्व क्रिकेटरों में भी गजब का उत्साह है..आरपी सिंह की इलेवन देख लीजिए...
Featured Video Of The Day
न Hasina न Khalida, तानाशाह देश बनने की राह पर बांग्लादेश?