दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को ऐसा रौंदा कि उसके नाम दर्ज हो गए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

South Africa vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पूर्ण सदस्यीय टीम के रूप में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली वह दूसरी टीम बन गई है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Afghanistan Team

South Africa vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पूर्ण सदस्यीय टीम के रूप में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली वह दूसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम आता है. साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में पूरी इंग्लिश टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई थी. 

टी20 वर्ल्ड कप में पूर्ण सदस्यीय टीम जो द्वारा सबसे कम स्कोर पर आउट हुई है 

55 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - दुबई - 2021
56 - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - तरौबा - 2024
60 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - चटगांव - 2014
70 - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - कोलकाता - 2016

Advertisement

यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की टीम का यह सबसे कम स्कोर भी है. इससे पहले 2014 में वह बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 72 रन पर ढेर हो गई थी.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर

56 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - तरौबा - 2024
72 - बनाम बांग्लादेश - मीरपुर - 2014
80 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - ब्रिजटाउन - 2010
80 - बनाम इंग्लैंड - कोलंबो - 2012

दक्षिण अफ्रीका के सामने टी20 में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली अफगानिस्तान की टीम पहली टीम बन गई है. इससे पहले अफ्रीकी टीम के नाम सबसे कम स्कोर पर आउट करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ दर्ज था. दक्षिण अफ्रीका ने 2024 टूर्नामेंट में ही श्रीलंकाई टीम को 77 रन पर ढेर कर दिया था.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सबसे कम स्कोर

56 - अफगानिस्तान - तरौबा - 2024
77 - श्रीलंका - न्यूयॉर्क - 2024
80 - अफगानिस्तान - ब्रिजटाउन - 2010
81 - स्कॉटलैंड - द ओवल - 2009

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''कैसी ताकत है, कौन सी ताकत है'', IND vs ENG मुकाबले से पहले हुई मजेदार Memes की बौछार, हंसी रोकना हुआ मुश्किल

Featured Video Of The Day
Meerut News: UP के मेरठ में पेड़ों को बचाने के लिए Chipko Movement शुरू | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article