SA vs ENG: अफगानिस्तान या दक्षिण अफ्रीका? अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में

ICC Champions Trophy Group B Semi Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
South Africa or Afghanistan: बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में?

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई  कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. अगर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान को निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि इंग्लैंड हर हाल में दक्षिण अफ्रीका को रौंद दें.

कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में

अगर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द  हो गया तो ऐसी सूरत में दक्षिण अफ्रीका के चार अंक हो जाएंगे और वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. दक्षिण अफ्रीका ऐसी स्थिति में चार अंकों के साथ ग्रुप बी में प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक है. ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान को निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: क्या बाबर, शाहीन, हारिस के चलते हारी पाकिस्तान का हुआ बेड़ा गर्क? कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने ओपनर? शिखर धवन ने धोनी के 'मास्टर स्ट्रोक' पर किया बड़ा खुलासा, जिससे बदली टीम इंडिया की किस्मत

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death Case: अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, परिवाल ने दिया अल्टीमेटम | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article