मार्क बाउचर को मिली राहत, अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक टली

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक के लिये टाल दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मार्क बाउचर को मिली राहत
  • अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक टली
  • एडवोकेट टैरी मोटाउ ने दी जानकारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जोहानसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक के लिये टाल दी गई है. सुनवाई कर रही पैनल के अध्यक्ष एडवोकेट टैरी मोटाउ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाउचर ने मई में सुनवाई कराने की अपील की थी ताकि वह उनकी ओर से गवाही के लिये दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा खिलाड़ियों को बुला सके. 

उन्होंने मीडिया से कहा ,‘‘सीएसए मामले की शीघ्र सुनवाई चाहता है क्योंकि कुछ आरोप पुराने हैं. बाउचर अपनी ओर से गवाही से लिये कुछ खिलाड़ियों को बुलाना चाहते हैं लेकिन ये खिलाड़ी 17 फरवरी से एक मार्च तक न्यूजीलैंड और फिर 18 मार्च से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश दौरे पर होंगे. दौरों के बीच में सुनवाई से व्यवधान पैदा होगा.''

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को बताया बेतुका, बिगड़ सकती है बात, जानें कारण

उन्होंने कहा ,‘‘दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मैने मामले की अगली सुनवाई 16 से 20 मई वाले सप्ताह में करने का फैसला किया है.‘‘ अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपरों में से रहे बाउचर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने मैचों के बाद बैठक में ऐसा गीत गाने का आरोप लगाया है जिसमें नस्लवादी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. 

IPL 2022 Auction: बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest
Topics mentioned in this article