ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली करारी हार लेकिन भारत को हो गया बड़ा फायदा

ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत को काफी फायदा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को हुआ फायदा
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa, 2nd Test) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत को काफी फायदा हुआ है और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के चांस और ज्यादा बढ़ गए है. दरअसल भारत इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान है और ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है.

स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 575/8 घोषित

साउथ अफ्रीका पहली पारी - 189
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी - 204

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला दिया. जिसके बाद टीम दूसरी पारी में 204 रन पर ढेर हो गई और ये मैच पारी व 182 रन से हार गई. मैच ेमें ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी पारी में नैथन ल्योन ने 3 विकेट झटके. 

Advertisement

भारत को ऐसे हुआ फायदा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को खेलने के लिहाज़ से ये भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. दरअसल WTC की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं भारत के पास 58. 93 प्रतिशत पॉइंट्स है और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. बाकी की टीमें पॉइंट्स के लिहाज़ से भारत से काफी पीछे हैं. श्रीलंका तीसरे स्थान पर ही और उसके पास 53. 33 प्रतिशत अंक है. ऐसे में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की इस हार से काफी फायदा हुआ है. अफ्रीकी टीम 50 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर खिसक गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

यह भारतीय स्टार खिलाड़ी ICC Emerging Cricketer ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए हुआ नामांकित

IND vs SL: क्या शिखर धवन का करियर खत्म ? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Advertisement

'कौन कर रहा कप्तानी..' लाइव मैच में अजब-गजब, रिजवान और सरफऱाज ने एक साथ DRS लेने का किया इशारा- Video

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article