दक्षिण अफ्रीका को मिली कभी ना भूलने वाली हार, बन गया इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

South Africa Biggest T20I Defeats By Runs: बीते कल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ 135 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के अंतर से यह उसकी सबसे बड़ी हार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के खिलाफ 135 रनों के अंतर से हारी दक्षिण अफ्रीका

South Africa Biggest T20I Defeats By Runs: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बीते कल टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 135 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, भारत के खिलाफ प्रोटियाज को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की अबतक की सबसे बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

भारत से पहले अफ्रीकी टीम को साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच यह मैच डरबन में खेला गया था. इन दोनों बड़ी शिकस्त के बाद टीम को तीसरी बड़ी हार साल 2020 में जोहान्सबर्ग में मिली थी. इस दौरान भी विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी. उस दौरान कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रनों से हराया था. 

खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी हार 106 रनों की है. साल 2023 में भारत ने जोहान्सबर्ग में यह दर्द मेजबान टीम को दिया था.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टॉप 4 सबसे बड़ी शिकस्त

135 रन - बनाम भारत - जोहान्सबर्ग - 2024 
111 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया - डरबन - 2023 
107 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया - जोहान्सबर्ग - 2020
106 रन - बनाम भारत - जोहान्सबर्ग - 2023

चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से ट्रॉफी किया अपने नाम 

चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया को 3-1 से खिताबी जीत मिली है. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था. जहां ब्लू टीम 61 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. 

वहीं दूसरे मुकाबले में जबर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए कंगारू टीम सेंट जॉर्ज पार्क में तीन विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. हालांकि, तीसरे और चौथे मुकाबले में ब्लू टीम ने फिर से जोरदार वापसी की और 3-1 से खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'तुसी ग्रेट हो सरदार जी', आईपीएल के 23 करोड़ी बल्लेबाज की ऐसी दुर्दशा अर्शदीप सिंह ही कर सकते हैं, आपने देखा?


 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article