Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतेगा भारत? पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया दो टूक जवाब

Sourav Ganguly On Team India Ahead Of ICC Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि यह (भारत) एक अच्छी टीम है और हमें उम्मीद है कि यह अच्छा खेलेगी. अगर हम अच्छा खेलेंगे तो जीतेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly On Team India Ahead Of ICC Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि फाइनल मैच में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करती है तो वह खिताब अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम ने लीग चरण में अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं कीवी टीम को लीग चरण में भारतीय टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मगर अन्य टीमों के खिलाफ उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिसके बलबूते वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है. 

मिचेल सैंटनर एंड कंपनी के उम्दा खेल को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर थोड़े सहमे हुए हैं. उनका मानना है कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है. मगर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम के कप्तान रह चुके दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने कुछ अलग ही विचार साझा किया है. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं. यह एक अच्छी टीम है और हमें उम्मीद है कि यह अच्छा खेलेगी. अगर हम अच्छा खेलेंगे तो जीतेंगे.'

Advertisement

गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पर जमा चुकी है कब्जा 

सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर चुकी है. दरअसल, साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की अगुवाई सौरव गांगुली कर रहे थे. उस दौरान फाइनल मुकाबले में भारत के साथ-साथ श्रीलंका की टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. 

Advertisement

गांगुली के बाद धोनी ने दिलाई कामयाबी 

सौरव गांगुली के बाद साल 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की अगुवाई में खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई थी. जहां ब्लू टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले में पांच रन से बाजी मारी थी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमें 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

Advertisement

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके, डेरिल मिचेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन और जैकब डफी.

यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन का तूफानी शतक, लगाए 9 चौके और 9 छक्के, दक्षिण अफ्रीका को मिली 137 रन से हार

Featured Video Of The Day
Canada Election Results 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव मे कांटे की टक्कर, बहुमत पर फंस सकता है पेंच
Topics mentioned in this article