सौरव गांगुली ने कोरोना को दी मात, दादा को अस्पताल से मिली छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली जानलेवा महामारी कोरोना को मात देते हुए अस्पताल से बाहर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
कोलकाता:

हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जानलेवा महामारी कोरोना को मात देते हुए अस्पताल से बाहर आ गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान को कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद कोलकाता (Kolkata) स्थित वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान करीब तीन डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में लगे रहे. 

आपको बता दें कि गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसी साल बीते जनवरी माह में दिल का दौरा पड़ने की वजह से गांगुली का एंजियोप्लास्टी किया गया था. इस दौरान उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही समय गुजारना पड़ा था. 

करीब एक घंटे तक लिफ्ट में अकेले फंसे रहे स्टीव स्मिथ, देखें Video

बताया जा रहा है कि दादा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी अपने घर में कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. इस दौरान भी उनके सेहत का ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा डॉक्टरों का कहना है कि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही लोगों के साथ आम जीवन जिएंगे.

बता दें साल 2021 दादा के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है. पहले पहल दादा दिल की बीमारी से परेशान रहे. इसके पश्चात् वह हाल ही में कप्तानी विवाद में भी जुझते हुए नजर आए. इन दो बड़े मुद्दों से वो निकले ही थे कि वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे.

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह

. ​

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जिस जगह छिपते थे आतंकी उस गुफा का NDTV ने किया खुलासा | Exclusive
Topics mentioned in this article