'वह अब ...', धोनी के फिर से कप्तान बनते ही सौरव गांगुली ने कर दिया बड़ा ऐलान, IPL की दूसरी टीमों में मची हलचल

Sourav Ganguly big Statemennt on MS Dhoni: ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया है जिसको लेकर अब सौरव गांगुली ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ganguly on Dhoni as CSK Captain

Sourav Ganguly makes big Statemennt on MS Dhoni CSK captain: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिये. गांगुली ने कहा कि कप्तानी करने पर धोनी अलग ही रंग में नजर आते हैं . चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) सत्र के बाकी मैचों के लिये धोनी को कप्तान बनाने की आज ही घोषणा की जब नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गए. बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने और घुटने की दिक्कत के कारण खराब फॉर्म के चलते इस सत्र में धोनी की काफी आलोचना हो रही है. 

गांगुली ने हालांकि यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा.क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं.''

धोनी की ऐसे समय में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है. यह 2023 में पांचवां खिताब जीतने के बाद बतौर कप्तान धोनी का पहला मैच भी होगा.

Photo Credit: BCCI

गांगुली ने कहा ,‘‘ धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है. हमने पिछले मैच में देखा. वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था. यह स्वाभाविक है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिये सही है''

कोलकाता नाइट राइडर्स के ईडन गार्डंस पर तीन में से दो मैच हारने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा ,‘‘ ये अजिंक्य रहाणे से पूछो. वह ही जवाब दे सकेगा. पिछले मैच में तो वे जीत के करीब थे . उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं. मेरी चिंता यही है कि रिंकू सिंह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं.''

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka