इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जिस बात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले गए मैचों के दौरान गंभीर और विराट, नवीन और विराट के बीच हुई झड़पों ने बाकी सभी अच्छे कामों को लगभग पीछे कर दिया. मैच के बाद कोहली और गंभीर ने हाथ मिलाए और दोनों सामान्य देखिए, लेकिन तभी लखनऊ के विंडीज ओपनर कायले मायर्स कोहली के नजदीक गए और कुछ कहना शुरू कर दिया. और इसके बाद तो मामला एक अलग ही स्तर पर चला गया. इस स्टेज पर हालांकि, गंभीर मायर्स को अलग लेकर गए, लेकिन इसके बाद जो कोहली और गंभीर के बीच जो घटित हुआ, वह क्रिकेट के लिए बहुत ही खारब तस्वीर थी. अब मायर्स ने इस घटना को लेकर मुंह खोला है.
फैन कोड के कार्यक्रम में सवाल पूछा गया था कि कोहली और आपके बीच "हास-परिहास हुआ" था. इस पर मायर्स ने कहा कि यह बढ़िया है. कभी-कभी आपको विरोधी टीम पर वार करना होता है. आक्रामक होना हमेशा ही अच्छा होता है. यह साहस और आपकी अपनी टीम को सीमा से पार लेने जाने की इच्छाशक्ति के बारे में बताता है.
मायर्स ने जो किया, सो किया, लेकिन बाद में मामला इतना आगे बढ़ा कि विराट और गंभीर दोनों पर ही जुर्माना तो लगा ही. साथ ही इन वरिष्ठ खिलाड़ियों को दुनिया भर से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. और हमेशा इस घटना का एक खराब उदाहरण के रूप में जिक्र किया जाता रहेगा. गौतम और विराट दोनों पर ही मैच फीस का कुल सौ फीसद जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद कोहली और गंभीर दोनों ने ही घटना पर सफाई दी, लेकिन जिस स्तर तक यह चली गई, उससे डैमेज कंट्रोल नहीं हुआ और यह न मिट पाने वाले धब्बे में तब्दील हो गई.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल