खराब फॉर्म को लेकर कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- कभी-कभी धोनी को मिस करता हूं..

कलाई के जादूगर के तौर पर जाने गए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का फॉर्म अचानक ही खराब हुआ और टीम इंडिया से बाहर हो गए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज में उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खराब फॉर्म को लेकर कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- कभी-कभी धोनी को मिस करता हूं..
कुलदीप यादव का दिल रोया

कलाई के जादूगर के तौर पर जाने गए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का फॉर्म अचानक ही खराब हुआ और टीम इंडिया से बाहर हो गए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज में उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हो सकता है. 2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप का बुरा दौर शुरू हुआ. अब इस स्पिनर ने इंडियन एक्सप्रेस  के साथ बातचीत में अपने खराब फॉर्म को लेकर बात की और कहा कि वो अपनी गेंदबाजी के दौरान धोनी की सलाह को मिस कर रहे हैं. कुलदीप ने यहां तक अपने इंटरव्यू में कहा है कि क्या वो इतना बुरा हैं कि उन्हें विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल नहीं किया गया. बता दें कि एम एस धोनी (MS Dhoni) ने 2020 अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी जब तक भारतीय टीम की ओर से खेले तब तक चहल और कुलदीप की स्पिन जोड़ी ने कमाल किया और कई दफा भारत को जीत दिलाई, लेकिन जब से धोनी टीम इंडिया से अलग हुए हैं तब से खासकर कुलदीप की गेंदबाजी बेहद ही औसत रही है जिसके कारण चयनकर्ता उन्हें बड़़े टूर्नामेंट से नजरअंदाज करते दिख रहे हैं. 

मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी से किया चकित, फेंकी ऐसी 'स्पिन' गेंद जिससे बल्लेबाज के उड़ गए होश..देखें Video

कुलदीप ने धोनी को लेकर बात की और कहा कि माही भाई की गाइडेंस की कमी  उन्हें खलती है. जब माही भाई थे, मैं और चहल खेल रहे थे, जब से माही भाई गए हैं, तब से चहल और मैंने एक साथ नहीं मैच खेला, कुलदीप ने कहा कि माही भाई के जाने के बाद मैंने केवल कुछ ही गेम खेले हैं.

Advertisement

इसके अलावा कुलदीप ने आईपीएल में कम मैच खेलने को लेकर भी अपना दर्द बयां किया है. कुलदीप ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जब मुझे आईपीएल में केकेआर की टीम में जगह नहीं मिली तब मैंने सोचा कि क्या मैं इतना बुरा हूं. ये टीम मैनेजमेंट का फैसला था और उनसे इस बारे में पूछना गलत होता. आईपीएल के दौरान मुझे चेन्नई में खेले गए मैच के दौरान भी नहीं खिलाया गया था, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजी को माकूल होती है. मैं काफी निराश था, लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता था.'

Advertisement

जिम्बाब्वे को टेस्ट में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने किया ऐसा नेक काम, जीत लिया फैन्स का दिल- Video

Advertisement

बता दें कि फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुलदीप को 2 साल बाद खेलने का मौका मिला लेकिन यहां भी वो असफल रहे थे. यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. साल 2020 जनवरी से कुलदीप भारत के लिए एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Terror फैलाने वाले Pakistan के दोस्त Turkey और Azerbaijan का भारत में विरोध | Ind Pak Conflict