क्रिकेट में अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच में तना तनी होती रही है लेकिन मैच के बाद ये बातें मैदान पर छोड़ दी जाती हैं लेकिन पाकिस्तान के सोहेल तनवीर और बेन कटिंग (Sohail Tanvir vs Ben cutting) के बीच की ये तनातनी बढ़ती ही जा रही है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में इन दोनों के बीच की तकरार एक बार फिर से सामने आ गई. जिस तरह से दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ व्यवहार किया उसके बाद दोनों पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
यह पढ़ें-SRH छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने शेयर की केन विलियमसन के साथ अपनी कई तस्वीरें, लिखा यह भावुक मैसेज
मंगलवाल को खेले गए एक मुकाबले में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स आमने सामने थे. सोहेल क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे जबकि पेशावर की ओर से खेलते हुए बेन कटिंग ने अपनी टीम पेशावर को विजेता बनाया. सोहेल की गेंदबाजी पर कटिंग ने जमकर धुनाई की, 19 वें ओवर में कटिंग ने सोहेल के ओवर में पाच छक्के मारे और उस ओवर में कुल 27 रन पड़े.
अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेन कटिंग ने अपने मिडिल फिंगर से तनवीर की ओर इशारा किया जिसके बाद पलट कर तनवीर ने भी रिएक्ट किया. एक और छक्का लगने के बाद दोनों में बहस छिड़ गई. अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा. इसके बाद जब कटिंग आउट हुए तो उनका कैच भी सोहेल तनवीर के पास ही गया तो उन्होंने भी मौका नहीं छोड़ा और कटिंग को उसी अंदाज में मिडिल फिंगर दिखाते हुए पवेलियन जाने का इशारा किया. दोनों खिलाड़ियों को दोषी पाया गया और जुर्माने के रूप में 15 प्रतिशत मैच फीस काटी गई. इससे पहले भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार इस तरह की नोकझोंक देखी गई.
इससे पहले भी साल 2018 में दोनों खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भिड़ चुके हैं. सोहेल तनवीर ने हालांकि इसके बाद अपने इंस्टाग्राम से अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कह रहे हैं कि हां जो इशारा हम दोनों ने किए उससे बचा जा सकता था और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?