'युवराज' सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा है विराट कोहली का दुश्मन, फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीम हुई आमने-सामने

India Champions vs Pakistan Champions: इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सोहेल खान खतरा साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Champions

India Champions vs Pakistan Champions, World Championship of Legends 2024: इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच आज (13 जुलाई) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात देते हुए फाइनल में पहुंची है. वहीं विपक्षी टीम पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए जंग बर्मिंघम में होगी. फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले को रात 9 बजे से देख सकते हैं.

'युवराज' सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा बना यह पाकिस्तान खिलाड़ी 

इंडिया चैंपियंस के लिए सबसे बड़ा खतरा तेज गेंदबाज सोहेल खान नजर आ रहे हैं. खान ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया है. 

दरअसल, सेमी फाइनल मुकाबले में एक समय वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन खान की उम्दा गेंदबाजी के आगे कैरेबियन खिलाड़ी ढेर हो गए. 

ग्रीन टीम के लिए सेमी फाइनल मुकाबले में सोहेल खान ने कुल 3.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 5.50 की इकोनॉमी से 21 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके शिकार क्रिस गेल (22) समेत चैडविक वाल्टन, जेरोम टेलर और सुलेमान बेन बने. 

कोहली को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं सोहेल खान 

सोहेल खान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं. दरअसल, एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान खान ने कहा था कि कोहली मुझसे मैदान में उलझ रहे थे. ऐसे में मैंने उनको जवाब देते हुए कहा था, 'बेटा जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे. तब मैं टेस्ट मैच खेल रहा था.'

हैरानी वाली बात तो यह रही कि खान के मुताबिक कोहली यह बात सुनकर शांत हो गए थे. यह बात कुछ पचती नहीं है. क्योंकि कोहली के मिजाज से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. 

Advertisement

सोहेल के मुताबिक मैदान में जब उनके और कोहली के बीच बहस चल रही थी. उस दौरान दोनों टीमों के कप्तान पास आए और उनका मामला सुलझाया. जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हो सका. 

यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4, बूम बूम अफरीदी की निकल गई हेंकड़ी, 2 ओवर में लुटाए 40 रन

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: India ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, चौथे दिन Australia को 295 रनों से दी मात | NDTV
Topics mentioned in this article