सौरव गांगुली ने किया रहस्यमयी ट्वीट, तो सोशल मडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

सौरव (Sourav Ganguly posts crypitc tweet) का यह ट्वीट करना भर था कि सोशल मीडिया पर यह तूफानी गति से वायरल हो गया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीसीसीआी के बॉस और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
नई दिल्ली:

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को अपने एक रहस्यमयी ट्वीट से सभी को चौंका दिया. और इसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. कहीं से इस तरह की खबर आयी कि सौरव ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, तो कुछ लोग पिछले दिनों बीजीपी अध्यक्ष अमित शाह के उनके घर पर किए भोजन करने के मायने तलाशने लग  गए. हालांकि, बोर्ड सचिन जय शाह ने जरूर साफ किया कि सौरव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर तो अलग-अलग कयास जरूर लगने शुरू हो गए. 

यह भी पढ़ें: कार्तिक हुए 37 साल के, बटलर को दी मात, इन 3 पहलुओं ने जीता सेलेक्टरों का दिल

सौरव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "साल 2022 साल 1992 से मेरे क्रिकेट करियर का 30वां साल है. तब से लेकर अभी तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबस महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का सहयोग दिया है. मैं उस हर शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मेरी करियर यात्रा कि हिस्सा रहा, जिसने मेरा समर्थन किया और वहां पहुंचने में मदद की, जहां आज मैं हूं. आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मैं महसूस करता हूं कि बहुत लोगों की मदद करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि अब जब मैं जीवन के इस अध्याय में प्रवेश कर रहा हूं, तो आप अपना सहयोग जारी रखोगे"

Advertisement

सौरव का यह ट्वीट करना भर था कि सोशल मीडिया पर यह तूफानी गति से वायरल हो गया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

Advertisement

फैंस सवाल कर रहे हैं

Advertisement

सोशल मीडिया पर गांगुली के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की भी बात हो रही है

Advertisement

यह भी पढ़ें:  इस अंदाज में मेहंदी फंग्शन में पहुंचे दीपक चाहर, मंगतेर जया ने ढोल की थाप पर लगाए जमकर ठुमके, वायरल हुआ Video

वैसे जय शाह ने साफ कर दिया है गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है

लेकिन लोग को सोशल मीडिया पर मजे लेंगे ही

बातें तो इस तरह की होंगी ही

ये देखिए...

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां