- ओली पोप ने ओवल में भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया
- टॉस हारने के बाद भारत को बल्लेबाजी का मौका मिला, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की
- जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन को लेकर चर्चा और ट्रेंड शुरू हो गया
Yashasvi Jaiswal Wicket Fans Reacts on Social Media: इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने गुरुवार को ओवल में भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता मिला और यशस्वी जायसवाल -केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतरी, लेकिन एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ खामोश दिखा और वो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और भारत को 10 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा.
जायसवाल के फेल होने के साथ ही मानो सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गई और यशस्वी एक्स पर ट्रेंड भी करने लगे.