"सोशल मीडिया पक्षपाती है और...", फिर बाहर आया गंभीर का 2011 विश्व कप से जुड़ा दर्द

पूर्व ओपनर ने कहा कि क्या हम पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन सिंह के स्पेल का जश्न मनाते हैं? या फिर अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुरेश रैना की पारी को श्रेय देते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

अपने दौरे के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2007 टी20 विश्व कप जीतने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. वह साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे, लेकिन इस खिताबी जीत को लेकर गंभीर कई बार कुछ ऐसी बातें भी बोलते रहे रहें, जो विमर्श या बहस का विषय हो सकती हैं. और अब एक बार फिर से एक प्लेटफफॉर्म से बातचीत में गंभीर ने कहा है कि साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए था. और इस सूची में युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर  शामिल हैं.

SPECIAL STORIES:

VIDEO: मैच की तैयारी के बीच टीम इंडिया भी बनी चंद्रयान-3 मिशन की साक्षी, मैदान से ही लिया ऐतिहासिक पलों का नजारा

सचिन और सानिया ने दी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर ISRO को बधाई, मास्टर ब्लास्टर ने लिखा "खास संदेश"

एक प्लेटफफॉर्म से बातचीत में गंभीर ने कहा  कि साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए था. और इस सूची में युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर  शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि खिताबी जीत में उनके योगदान की अनदेखी की जा रही है क्योंकि असल लक्ष्य विश्व कप में जीत था. 

Advertisement

गंभीर ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या हम जो कुछ भी साल 2011 विश्व कप में युवराज ने योगदान दिया, क्या हम उसके लिए युवराज को याद करते हैं या श्रेय देते हैं? यहां यह भी न भूलें कि युवराज का स्वास्थ्य उन दिनों कैसा था? क्या हम जहीर खान के ओपनिंग स्पेल का पर्याप्त जश्न मनाते हैं. विश्व कप फाइनल में मेडेन ओवर से शुरुआत शानदार बात है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया जाता. क्या हम तेंदुलकर के प्रयासों का पर्याप्त श्रेय देते हैं. यह सही है कि हम उनकी पारियों का जश्न मनाते हैं, लेकिन कितने लोग यह जानते हैं कि दो शतकों के साथ तेंदुलकर 2011 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे. 

Advertisement

पूर्व ओपनर ने कहा कि क्या हम पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन सिंह के स्पेल का जश्न मनाते हैं? या फिर अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुरेश रैना की पारी को श्रेय देते हैं? ये दोनों ही पारियां अपने आप में मैच जिताऊ थीं. धोनी ने एक बार बार से इस बात से इनकार किया कि भारत के विश्व कप जीत के लिए धोनी की पारी जिम्मेदार थी. इस नैरेटिव के लिए गंभीर ने सोशल मीडिया पर दोष मढ़ते हुए कहा कि कई पहलुओं से यह पक्षपात है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब जबकि हम फाइनल में धोनी की पारी का जश्न मनाते हैं, तो हमें बाकियों के योगदान को भी याद रखना चाहिए. कोई भी एक पारी भारत को विश्व कप नहीं जिता सकती. यह एक सामूहिक प्रयास का नतीजा था और इसका ऐसे ही जश्न मनाया जाना चाहिए. गंभीर ने कहा कि हम ऐसा सोशल मीडिया के कारण करते हैं. सोशल मीडिया का रवैया पक्षपातपूर्ण है, लेकिन यह प्लेटफऑर्म सच नहीं बोलता. सोशल मीडिया की प्रवृत्ति टीम से ज्यादा व्यक्तिगत उपलब्धियों या खिलाड़ियों का जश्न मनाना है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG