मंधाना ने इस वजह से पाक कप्तान की जमकर की सराहना, वजह जान आप करेंगे गर्व

मंधाना ने पाकिस्तान की 'प्रेरणादायी' कप्तान मारूफ की सराहना की जिन्होंने बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर वापसी करके दुनिया की महिला खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना
माउंट मोनगानुई:

भारत (India) की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पाकिस्तान की ‘प्रेरणादायी' कप्तान बिसमाह मारूफ (Bismah Maroof) की सराहना की जिन्होंने बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर वापसी करके दुनिया की महिला खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया. महिला विश्व कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रन से हराने के बाद भारत की कुछ खिलाड़ियों को मारूफ की बेटी फातिमा के साथ समय बिताते हुए देखा गया. इस दौरान छह महीने की फातिमा के साथ भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. 

उप कप्तान हरमनप्रीत कौर, मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह और रिचा घोष को फातिमा के साथ खेलते हुए देखा गया. मंधाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘बच्चे को जन्म देने के छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना कितना प्रेरणादायी है. बिसमाह मारूफ ने दुनिया भर की महिला खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया.''

PAK vs AUS, 1st Test, Day 4 Report: नौमान का कहर, पहला टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ा

उन्होंने लिखा, ‘‘फातिमा को भारत से ढेर सारा प्यार और उम्मीद करती हूं कि वह भी आप की तरह बल्ला उठाएगी क्योंकि बाएं हाथ की खिलाड़ी विशेष होती हैं.'' मैच के बाद आईसीसी ने भी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘फातिमा को क्रिकेट भावना का पहला सबक आज भारत और पाकिस्तान से मिला.''

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार लम्हा. क्रिकेट के मैदान पर सीमाएं होती हैं लेकिन मैदान के बाहर सारी सीमाएं टूट जाती हैं. खेल एकजुट करता है.''

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
क्या Waqf board में बहुसंख्यक हो जाएंगे गैर मुसलमान